भारत में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों का रूख किया जाता है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जाकर हमें बर्फबारी मिलती है। इस वक्त इन पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते प्रचंड सर्दी पड़ रही है। इस वक्त सर्दी का सितम उत्तर भारत के कई राज्य झेल रहे हैं, लेकिन दुनिया में ऐसी भी जगह है जहां बर्फबारी और ठंड की वजह से जिंदगी थम सी गई है। रूस के कामचटका प्रायद्वीप में पिछले दिनों भीषण बर्फबारी हुई जिसकी वजह से वहां का जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया। यहां बर्फबारी का आलम यह है कि रिहायशी इलाकों में अपार्टमेंट के 3-4 फ्लोर बर्फ से ढक चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस शहर के कई वीडियो वायरल हैं।
पूरे शहर में इमरजेंसी लागू
द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के कामचटका पेनिनसुला में पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बर्फीले तूफान ने पूरे शहर को बर्फ की मोटी चादर से ढक दिया है। शहर पर आई इस प्राकृतिक आपदा से लोगों को बचाने के लिए वहां की सरकार और प्रशासन ने सभी आपातकालीन इंतजाम लोगों की मदद के लिए लगा दिए हैं। पूरे शहर में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
आपदा में भी अवसर
इस शहर के हालात बयां करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेजिडेंस बिल्डिंग आधी के करीब बर्फ में दबी हुई हैं, लेकिन इमरजेंसी के हालात में भी यहां युवा और बच्चे बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे बर्फ के बड़े ढेर से नीचे फिसलते हुए दिख रहे हैं। एक और वीडियो में कई इमारतें चौथी मंजिल तक बर्फ के नीचे दबी हुई दिख रही हैं।
स्कूल बंद और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी ठप
रूस के इमरजेंसी सिचुएशन मंत्रालय ने जो वीडियो जारी किए हैं उनमें बचावकर्मी अपने घरों में फंसे बुजुर्गों तक पहुंचने के लिए बर्फ की मोटी चादर को हटाते दिख रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई दिनों से लगातार बर्फबारी की वजह से पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोक दिया गया है।
