Mahadev Bhakti Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बच्चा लोटे में जल लेकर पूरे उत्साह के साथ शिवलिंग की ओर दौड़ता नजर आता है। बच्चे की मासूम भक्ति और भोलेपन ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है।

जल चढ़ाने के बदले जल पीने लगा बच्चा

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा संभवतः अपने घर में ही स्नान करने के बाद गीले कपड़े में ही हाथ में जल का लोटा लिए पेड़ के नीचे रखे शिवलिंग की ओर दौड़ता है। सके चेहरे पर गजब की खुशी और श्रद्धा साफ झलकती है। जैसे ही वह शिवलिंग के पास पहुंचता है, वो जल चढ़ाने के बदले जल पीने लगता है।

मौत से खिलवाड़! सो रहे मगरमच्छ की पूंछ खींचना लड़कों को पड़ा भारी, खूंखार शिकारी ने पलक झपकते ही किया हमला; रोंगटे खड़े कर देगा Video

वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा लोटे से जल पीता और फिर बचा हुआ जल शिवलिंग पर चढ़ा देता है। जल चढ़ाने के बाद वो अपने नन्हे हाथों से शिवलिंग को प्यार से सहलाता है। फिर भोलेनाथ को प्रणाम करता है। यह दृश्य इतना सादा और निश्छल है कि देखने वालों की आंखें भर आती हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा – बुजुर्ग कहते हैं बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं और सीधे भगवान से बात करते हैं। जय सनातन। दूसरे यूजर ने लिखा – बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं। वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – बच्चे की मासूमियत ने दिल जीत लिया। दोनों ही भोले हैं।

पीठ पर भारी बस्ता और गजब का डांस! स्कूल ड्रेस में बच्ची ने किया ऐसा डांस, टैलेंट देख बड़े-बड़े स्टार्स भी हो जाएंगे फेल; Video

बच्चे का यह अंदाज यह दिखाता है कि भक्ति उम्र की मोहताज नहीं होती। बिना किसी दिखावे या नियमों के, केवल सच्चे मन से की गई पूजा ही भगवान तक पहुंचती है। इस वीडियो में न कोई शब्द हैं, न कोई उपदेश — सिर्फ एक बच्चे की निर्मल आस्था है।

इस प्यारे से वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है। लोग इसे देखकर यही कह रहे हैं कि आज के समय में ऐसे वीडियो बहुत कम देखने को मिलते हैं, जो मन को शांति और सकारात्मकता से भर दें। वाकई, लोटे में जल लेकर शिवलिंग तक पहुंचा यह बच्चा और भोलेनाथ — दोनों ही भोले हैं, और यही वजह है कि यह वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है।