Baby Feeding Peacock Video: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां इंसानियत कम होती दिख रही है। लोग स्वार्थ में इस कदर अंधे होते जा रहे हैं कि उन्हें केवल अपनी भलाई ही नजर आती है। अपने भलाई के लिए वो किसी का भी नुकसान कर सकते हैं। इसी बीच एक नन्हे बच्चे ने हमें निस्वार्थ प्रेम का असली मतलब समझाया है।

मोरू और बच्चे की अनोखी केमिस्ट्री

इनदिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर (Peacock) को बड़े लाड और प्यार से दाने खिलाता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने नेटिजन्स को भावुक कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बिना किसी डर के मोर के करीब बैठा है।

किस्मत की मार! ट्रेन में बच्चा लेकर गाना गा रही इस युवती की आवाज में है गजब का दर्द; वायरल वीडियो देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

आमतौर पर मोर इंसानों को देखकर दूर भाग जाते हैं, लेकिन बच्चे की मासूमियत और उसके प्यार ने शायद इस ‘मोरू’ का दिल भी जीत लिया। बच्चा अपनी छोटी हथेलियों से धीरे-धीरे मोर की ओर कटोरी में रखे दाने बढ़ा रहा है और मोर भी बड़े इत्मीनान से दाने चुग रहा है। दोनों के बीच का यह भरोसा किसी सुंदर पेंटिंग जैसा लग रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंटरनेट पर इस वीडियो को लाखों लाइक मिल चुके हैं। लोग बच्चे के परवरिश की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “यह नजारा देखकर भगवान कृष्ण की याद आ गई, प्रकृति और मनुष्य का यही तो असली रिश्ता है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज की सबसे अच्छी चीज जो मैंने इंटरनेट पर देखी, कितनी शुद्ध और सच्ची है यह खुशी!”

4 साल की उम्र में हुआ था अगवा, 21 साल बाद मिले असली माता-पिता; फिर चीनी युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसने दुनिया को कर दिया सन्न

यह वीडियो हमें सिखाता है कि अगर बच्चों को बचपन से ही पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील बनाया जाए, तो वे बड़े होकर एक बेहतर इंसान बनते हैं। प्रकृति के साथ ऐसा तालमेल ही हमारे पर्यावरण और समाज के लिए सुखद संकेत है।