Little girl Feeding crow Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हमारे दिन की शुरुआत एक मुस्कान के साथ कर देते हैं। इन दिनों एक ऐसी ही नन्ही परी का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची एक कौए (Crow) को बिल्कुल वैसे ही खाना खिला रही है, जैसे एक मां अपने बच्चे को खिलाती है।
बच्ची के भोलेपन का कायल हुए यूजर्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने घर के आंगन या छत पर बैठी है। उसके पास खाने की प्लेट है, लेकिन वह खुद खाने के बजाय एक कौए को दाने खिला रही है। हैरानी की बात यह है कि वह जंगली पक्षी डरे बिना बच्ची के हाथों बैठा है और बड़े ही इत्मीनान से उसके नन्हे हाथों से निवाला ले रहा है। बच्ची भी बड़े प्यार से एक-एक दाना उठाकर कौए के मुंह में डाल रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम और एक्स (X) पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इस बच्ची की मासूमियत और उसके माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कौआ अक्सर लोगों से डरता है, लेकिन यहां उसे निस्वार्थ प्रेम मिल रहा है, इसलिए वह नहीं भागा।”
वहीं दूसरे ने लिखा, “प्रकृति के प्रति ऐसा प्रेम आज के समय में बहुत जरूरी है।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – सच में प्रेरणादायक! इतनी कम उम्र की बच्ची यह दिखा रही है कि हममें से सबसे छोटे लोग भी दया और करुणा के सबसे बड़े सबक सिखा सकते हैं। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो हमें सिखाता है कि दया और करुणा की कोई भाषा नहीं होती। एक छोटा सा बच्चा भी हमें जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा सकता है कि जीव-जंतुओं के प्रति प्रेम ही सच्ची मानवता है।
बता दें कि बीते दिनों एक बच्चे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर (Peacock) को बड़े लाड और प्यार से दाने खिलाता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने नेटिजन्स को भावुक कर दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बिना किसी डर के मोर के करीब बैठा है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
