Professor Carrying Baby in Class: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल को छू लेने वाली कहानियां वायरल होती रहती हैं। इनदिनों ऐसी ही एक कहानी खूब वायरल हो रही है। कहानी एक प्रोफेसर की है। प्रोफेसर का गोद में बच्चे को लेकर पढ़ाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर को इस दावे के साथ किया जा रहा शेयर
वायरल तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि प्रोफेसर की पत्नी का बच्चे को जन्म देने के दौरान निधन हो गया। पत्नी के निधन के बाद प्रोफेसर ने पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ की भी जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया और वो बच्चे साथ ही क्लास लेने पहुंच गए।
यह भी पढ़ें – बर्तन मांझते दिखी सोशल मीडिया फेम मोनालिसा, VIRAL माला वाली का वीडियो देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
इस कहानी ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को छू लिया। वो इस काम के लिए प्रोफेसर की जमकर तारीफ करने लगे। कहानी है भी वाकई दिल छू लेने वाली। लेकिन ये सच्चाई नहीं। तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे गलत हैं।
आखिर क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
CNN Español की एक रिपोर्ट के अनुसार तस्वीर में दिख रहे शख्स मोइसेस रेयेस सैंडोवाल हैं, जो अकापुल्को स्थित इंटर-अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर डेवलपमेंट (यूएनआईडी) में कानून के प्रोफेसर हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर एक हफ्ते में 20,000 से अधिक बार शेयर की गई है।
यह भी पढ़ें – नोएडा- मेरठ में जगह-जगह लगे SORRY BUBU के पोस्टर Viral, पुलिस का चकराया दिमाग, क्या है मतलब और किसने लगाया?
उन्होंने 6 जुलाई, 2016 को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा, “मेरी एक छात्रा है, जिसने अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के बावजूद स्कूल नहीं छोड़ी है, इसलिए मैंने क्लास में व्यवधान डाले बिना उसके बेटे को गोद में उठाने का निर्णय लिया, ताकि वह नोट्स ले सके।”
नई कहानी के साथ वायरल की जा रही तस्वीर
बता दें कि जो तस्वीर अब नई कहानी के साथ वायरल की जा रही है वो असलियत में साल 2016 में ही फेसबुक पर शेयर की गई थी। प्रोफेसर ने अपने पोस्ट में ये भी कहा था कि उन्हें कक्षा में छात्राओं के बच्चों को लेकर आने से कोई आपत्ति नहीं है। उनकी दो छात्राएं अपना बच्चा लेकर कक्षा में आती हैं। बच्चे अन्य लोगों से घुलमिल गए हैं और उन्हें हैंडल करने में परेशानी नहीं होती है।