Independence Day Viral Video: कल देश ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। देशभर में स्कूल, कॉलेजों या अन्य संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जो अब वायरल हो रहे। एक वीडियो जो खूब वायरल हो रहा है, उसमें एक स्कूल के हेडमास्टर देशभक्ति गाना गाते दिख रहे। हालांकि, गाना गाते वक्त उन्होंने ऐसी गड़बड़ी की, जिसने यूजर्स को हंसने के साथ-साथ उनकी आलोचना करने पर विवश कर दिया।

छपरा का बताया जा रहा वायरल वीडियो

वीडियो जिसे Chapra_Clicker नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स अमर देशभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने गाने को बोल के साथ ऐसी उलट-फेर की है, जिसने यूजर्स को नाराज कर दिया है। वीडियो छपरा के शपहरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। वहीं, गाना गाने वाले उसी स्कूल के हेडमास्टर बताए जा रहे हैं।

‘देश रंगीला’ गाने पर मास्टर जी ने छात्राओं को ऐसे सिखाया डांस, 15 अगस्त पर छाया देसी अंदाज, Viral Video देख खूब हो रही तारीफ

हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वीडियो से संबंधित दावों और तथ्यों की पुष्टि नहीं कर सका है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए यह पूछा है कि आखिर इन्हें स्कूल का हेडमास्टर किसने बनाया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “”ठीक है भाई, वो कम से कम कोशिश तो कर रहे।” दूसरे यूजर ने कहा, “अब कुछ लोग कहेंगे, ये AI वीडियो है।” तीसरे यूजर ने कहा, “पूरा देश आपकी कुर्बानी मांग रहा है महोदय!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “आखिर इन्हें हेडमास्टर बनाया किसने।”

बता दें कि बीते दिनों भी स्वतंत्रता दिवस पर डांस परफॉर्मेंस की तैयारी करती छात्राओं और शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा था। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा था, लोगों का कहना था कि इस डांस को देखकर हमें अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई। वीडियो काफी सादगी भरा था। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…