भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सावरकर का जिक्र कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। सावरकार (Veer Savrakar) पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी से भाजपा नेता नाराज हैं, यहां तक कि कांग्रेस के सहयोगियों ने भी कह दिया है कि इससे हमारे गठबंधन पर असर पड़ सकता है। इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) का बयान सामने आया है।
क्या बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij)?
अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अंडमान निकोबार की जिस सेलुलर जेल (Daman Nicobar’s Cellular Jail) में वीर सावरकर दस साल रहे, उसमें राहुल गांधी दस दिन रहकर दिखा दें फिर वह कोई टिप्पणी करें। वीर सावरकर जैसा देशभक्त युगों-युगों में पैदा होता है।” उन्होंने कहा कि उस सेलुलर जेल में एक आदमी सारी जिन्दगी दूसरे आदमी की शक्ल नहीं सकता। अंग्रेजों ने उन्हें 50 साल का कारावास दिया था। अगर वह अंग्रेजों से मिले होते तो क्या उन्हें सजा मिलती?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनिल विज के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं। @Rakesh79116945 यूजर ने लिखा कि उस जमाने में ना जाने कितने क्रांतिकारी अंडमान निकोबार की जेल गए थे, जो कभी वापस नहीं लोटे! भारत माता की आज़ादी के लिए फांसी पर लटका दिये गये तो फिर सावरकर बाहर कैसे आये, क्यों छोड़ा गया इनको? @MiniforIYC यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी की तरह रोज 25 से 30 किलोमीटर चलकर दिखाएं, फिर राहुल गांधी पर टिप्पणी करें।
@SuchBowl यूजर ने लिखा कि तो क्या वो अकेले थे उस जेल में? उनके साथ हजारों और लोग भी थे, मगर बाकी वीरों ने माफी की अर्ज़ी डालने से देश की आज़ादी के लिए मर जाना बेहतर समझा। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी हजारों किलोमीटर पैदल चलकर, करोड़ों लोगों से मिलकर देश को मजबूत कर रहें हैं और ये लोग इस तरह की बयानबाजी करने में व्यस्त हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर इस तरह की बयानबाजी करने की जगह, अपना दिमाग प्रदेश का भला करने में लगाते तो बहुत कुछ बदल गया होता।
बता दें कि महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra In Maharashtra) के दौरान राहुल गांधी ने एक पत्र दिखाते हुए कहा कि सावरकर ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल से छूटने के लिए ब्रिटिश सरकार को माफीनामा लिखा था और 60 रुपये पेंशन लेते रहे थे। इसके बाद कई नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi On Savarkar) के इस बयान की निंदा की। शिवसेना और भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर पलटवार भी किया है।
