हरियाणा विधानसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बीच बहस हो रही है। चाचा-भतीजे के बीच हो रही इस बहस के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बीच हो रही बहस में ‘चोर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया जबकि भूपेंद्र हुड्डा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि दोनों आपस में बस टाइम पास कर रहे हैं।
दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला के बीच हुई बहस
हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई के दौरान दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला के बीच हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर बहस हुई। बहस के बीच में ही चाचा अभय चौटाला ने भतीजे दुष्यंत चौटाला को चोर कह दिया। इसके बाद इस बहस के बीच में भूपेंद्र सिंह हुड्डा खड़े हए और उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ये दोनों चाचा-भतीजे टाइम पास कर रहे हैं। इसके बाद सदन ठहाकों से गूंज उठा।
भूपेंद्र हुड्डा ने ऐसे ली चुटकी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ट्रेन में सफर के दौरान एक युवक ने दूसरे से पूछा कि कहां से, कहां जा रहे हो? दूसरे ने जवाब दिया कि दिल्ली से अमृतसर जा रहा हूं। फिर दूसरे ने पहले से पूछा कि आप कहां जा रहे हो? पहले ने जवाब देते हुए कहा कि मैं भी दिल्ली से अमृतसर जा रहा हूं। दोनों की बात सुनकर तीसरा बोला कि जब आप दोनों एक ही जगह से, एक ही जगह जा रहे हो, क्या बात है? जवाब मिला कि हम दोनों बाप बेटे हैं। ट्रेन में बस ऐसे ही टाइम पास कर रहे हैं। भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ऐसा ही टाइम पास चाचा-भतीजे की लड़ाई में किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्र्तिक्रियायें दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भूपेंद्र हुड्डा का जवाब सुनकर खुद दुष्यंत चौटाला भी हंस रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला के बीच हुई नोकझोंक का जवाब भूपेंद्र सिंह हुड्डा में अपने ही अंदाज में कैसे दिया? ऐसा सिर्फ हरियाणा की विधानसभा में ही हो सकता है या फिर किसी फिल्मी वेब सीरीज में!
@hellwala यूजर ने लिखा कि इतना केंटेंट तो किसी वेब सीरीज में नहीं मिलता, जितना हरियाणा विधानसभा के सत्र में मिलता है, शेरो-शायरी से लेकर एक्शन कॉमेडी सब रहता है। एक यूजर ने लिखा कि दो भाइयों की लड़ाई करवा कर बीजेपी मौज करेगी। एक यूजर ने लिखा कि चाचा भतीजे लड़ाई लड़ रहे हैं और बाकी पूरा सदन अब मौज ले रहा है लेकिन हुड्डा साहब ने मौज कर दी।
बता दें कि अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हिसार एयरपोर्ट के आसपास की जमीनों को कंपनियां बनाकर सरकार के लोगों ने कौड़ियों के भाव में खरीद ली हैं। इसपर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने आरोपों को झूठा करार दिया। जिसके बाद दोनों में बहस होने लगीं। इसी बीच अभय सिंह चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को चोर कह दिया।