Harsha Richhariya Viral News: महाकुंभ में शामिल होने आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर व एंकर हर्षा रिछारिया देखते दी देखते “सबसे खूबसूरत साध्वी” के नाम से वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो ने तहलका मचा दिया। यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। हर्षा को लेकर विभिन्न दावे किए जाने लगे। इस बात से दुखी हर्षा ने महाकुंभ से लौट जाने का फैसला लिया है।
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से दुखी हर्षा कैमरे पर फफककर रो पड़ीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडस से एक न्यूज आउटलेट को दिए इंटरव्यू का क्लिप शेयर किया है। वीडियो में रोते हुए दिख रही हैं। साथ ही उसमें उन्होंने ये जानकारी दी है कि वो अब महाकुंभ में नहीं रह पाएंगी।
यह भी पढ़ें – कौन हैं महाकुंभ में आईं ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी, क्या है असली नाम, क्या करती हैं काम? सच जानकर हर कोई हैरान
वीडियो में हर्षा ये कहते दिखीं, “शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने के लिए आई थी, धर्म को जानने के लिए आई थी, सनातन संस्कृति को जानने के लिए आई थी, आपने उसको इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए। वो कुंभ जो हमारे जीवन में एक बार आएगा उसे आपने एक इंसान से छीन लिया।”
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मुझे धर्म और संस्कृति से जुड़ने का, रमने का मौका नहीं दिया। इस कॉटेज में रहकर मुझे ऐसा लग रहा है कि वाकई मैंने कोई गुनाह कर दिया हो। पर मेरी कोई गलती नहीं है। लोग मुझे इस तरह से टारगेट कर रहे हैं। मैं आई तो यहां रहने की मंशा से थी पर एक कमरे में बंद होकर रहने से अच्छा है कि फिलहाल मैं यहां से चली जाऊं।
गौरतलब है कि ये सारा विवाद तक शुरू हुआ जब एक यूट्यूबर द्वारा हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू चर्चा में आया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके आध्यात्मिकता को चुनने के फैसले की सराहना की और उन्हें महाकुंभ 2025 की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ बताया।
यह भी पढ़ें – हर्षा रिछारिया की मां का दावा, दो लड़के देखें हैं, बेटी करेगी शादी; घर पर कैसे रहती है, कब आया साध्वी बनने का ख्याल, खोली पोल
वायरल इंटरव्यू में हर्षा ने दावा किया कि वो पिछले दो सालों से साध्वी के तौर पर रह रही हैं। इंटरव्यू के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वेसटर्न कपड़ों में उनकी फोटो और प्राइवेट हॉलीडे की उनकी तस्वीरें शेयर कीं। इस कारण विवाद खड़ा हो गया।
वीडियो के कारण शुरू हुए विवाद पर हर्षा रिछारिया की ओर से भी प्रतिक्रिया आई थी। एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार हर्षा ने कहा था कि वो अभी साध्वी बनी नहीं हैं और ना ही उन्होंने दीक्षा ली है. बस लोगों ने उनकी वेशभूषा को देखकर ये नाम दे दिया. हर्षा ने कहा था, ‘मैं साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हूं बनी नहीं हूं।’ हालांकि, तब भी विवाद नहीं थमा। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना जारी रखा, नतीजतन हर्षा ने कुंभ से लौट जाने का फैसला लिया।