कांग्रेस दामन छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जा रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले हार्दिक पटेल का पार्टी छोड़ ना कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। हार्दिक पटेल ने हाल में ही ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उनकी बीजेपी में जाने की खबर पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) ने चुटकी ली तो लोगों ने ट्रोल कर दिया।
दरअसल, अलका लांबा ने इस खबर पर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि डर गया..। अलका लांबा द्वारा किए गए स्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक सोशल मीडिया हैंडल से अलका लांबा का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा गया कि आप भी डर गई थी क्या? रिप्लाई दिए यह भी ना इस बार ब्लॉक मत कर देना। यूज़र द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था।
@shubhabsh1504 नाम के एक टि्वटर हैंडल से अलका लांबा का पुराना शेयर लिखा गया – डर गई। शैलेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ डर नहीं गया ठीक किया उसने, यहां तो एक ही व्यक्ति को महासचिव ही बनाओ, मीडिया हेड भी वही, प्रभारी भी वही… कल को केंद्रीय मंत्री भी उन्हीं को बनाया जाएगा। बेचारे कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रवक्ता दिन रात मेहनत करें। जो मेहनत ना करें, उन्हें राज्यसभा भेज दो।’
@deved8145 नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि डर नहीं गया समझदार है.. जिस पार्टी में पवन खेड़ा और अजय लालू जैसे नेताओं की कोई वैल्यू नहीं है, उस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है और ना ही उस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई भविष्य है। गौरव नाम के एक यूजर ने लिखा – अभी कई पार्टियों से होकर यहां पहुंची हैं। शिवम द्विवेदी ने पूछा कि आप ने डरकर ही कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी क्या?
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को जुलाई 2020 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। इन दिनों वह कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस केवल विरोध की राजनीति कर रही और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है।