भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में बनाये गए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है। पंड्या के साथ उनके भाई और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Kunal Pandya) ही मौजूद थे। हार्दिक पंड्या ने अमित शाह के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

मुलाकात के बाद क्या बोले हार्दिक पंड्या?

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Indian Cricket Team) को टी-20 के लिए भारतीय टीम का कप्तान और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 सीरिज से पहले हार्दिक पंड्या ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “अपना अमूल्य समय देकर हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद गृह मंत्री अमित शाह जी। आपसे मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि अमित शाह जी, हार्दिक पंड्या से कह रहे हैं कि टेंशन मत लो, जय को बोलता हूं कि ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनाने के लिए। @HARSH99OP यूजर ने लिखा कि क्या हार्दिक पंडया ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया? @Arasu2021 यूजर ने लिखा कि क्रिकेट का भी भगवाकरण किया जा रहा है, पहले जडेजा और अब पांड्या हैं, आश्चर्य नहीं कि सभी गुजराती हैं। यहीं पर विराट कोहली की प्रशंसा की जानी चाहिए, जिन्होंने उतार-चढ़ाव के दौरान भी राजनीतिक रेखा नहीं लांघी।

@YadavDheeraj03 यूजर ने लिखा कि अब लग रहा है इस मुलाकात से हार्दिक को ऑल फॉर्मेट में कप्तानी मिल सकती है।@DurgeshPatel_ यूजर ने लिखा कि कुछ भी करना लेकिन जब तक देश क़े लिए खेलना कोई पार्टी ना ज्वाइन करना। @Kushal081980 यूजर ने लिखा कि लगता है कि जडेजा के बाद इनको भी राजनीति का चस्का लगाने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा कि लोकसभा का चुनाव लड़ोगे क्या पंड्या जी?

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पूरी तरह से फिट न होने और के एल राहुल (KL Rahul) की शादी के कारण हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज़ में हार्दिक पंडया कप्तानी करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में विराट कोहली को भी आराम दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में ईशान किशन (विकेट कीपर), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान) के तौर पर मैदान में उतरने वाले हैं।