आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है। AAP के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह पीएम मोदी, उनकी मां पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, हालांकि कुछ देर बाद वह छूट भी गए। इस पर आप राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया तो भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने खिंचाई कर दी!
हरभजन सिंह के ट्वीट पर बग्गा का जवाब
गोपाल इटालिया की रिहाई के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, सत्यमेव जयते! हरभजन सिंह के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि आपके समर्थन के लिए धन्यवाद पाजी! बता दें कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने बग्गा पर केस दर्ज किया था जिसे हाल ही कोर्ट ने रद्द कर दिया। एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बग्गा ने जानकारी दी कि उन्हें अब भज्जी ने ब्लॉक भी कर दिया है।
सोशल मीडिया पर दोनों के इस ट्वीट पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @VikasSh86515215 यूजर ने लिखा कि ऐसा सचिन पायलट जी ने कहा था कुछ महीनों पहले, लेकिन वह परेशान तो हैं ही, शायद पराजित भी लग रहे हैं। एक यूजर ने हरभजन सिंह को जवाब देते हुए लिखा कि भाई इस आप के चक्कर में आप अपनी साख खो दोगे, किसी भी पार्टी में भी रहो लेकिन इतना दम रखो कि गलत को गलत कह सको।
@GtayalG08 यूजर ने लिखा कि हरभजन सिंह जी आराम से राज्यसभा सांसद पद के मजे लो, क्यों बेकार में इस चक्कर में इतने सालों की कमाई इज़्ज़त खत्म करने पर तुले हो? एक यूजर ने लिखा कि इसलिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड और गोवा हार गई थी। @MKO9106 यूजर ने लिखा कि किस सत्य की बात कर रहे हो पाजी, उसकी बात कर रहे हो जो केजरीवाल ने कसम खाई थी कि राजनीति ज्वाइन नहीं करुंगा!
बता दें कि पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहने पर कुछ देर के लिए गोपाल इटालिया दिल्ली में हिरासत में लिए गए थे लेकिन अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी की मां को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर रहे है। इटालिया ने इस वीडियो में फिर पीएम मोदी को ‘नीच’ कहा है और उनकी मां हीराबेन को ‘नौटंकीबाज’ कहा है।
