क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर कर मोहम्मद कैफ से मजाक किया, जिसका उन्हें जोरदार जवाब मिला। तस्वीर में मोहम्मद कैफ हरभजन के गाल पर किस करते हुए और भज्जी अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। ट्वीट में हरभजन ने गोविंदा की फिल्म ‘छोटे सरकार’ के एक मशहूर गाने के बोल को कैप्शन के तौर पर इस्तेमाल किया है। हरभजन ने ट्वीट में लिखा- ”एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, गाने को पूरा करें भाईसाब। जब आप उनके आस-पास होते हैं तो मोहम्मद कैफ हमेशा मजा करते हैं।” हरभजन सिंह ने यह ट्वीट शनिवार (3 मार्च) को किया। मोहम्मद कैफ ने भी हरभजन को मजेदार अंदाज में जवाब दिया। मोहम्मद कैफ ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है- ”उधार सिर्फ 80-90 साल के लोगों को दिया जाएगा, वो भी उनके माता-पिता से पूछ कर।” कैफ ने कैप्शन में लिखा- ”प्यारे भज्जी, उधार के लिए इंतजार करना पड़ेगा, तुम से मिलना हमेशा अद्भुत होता है।”
Ik chumma tu muj ko udhar de de complete the song bhai sahb @MohammadKaif always fun when u r around bro #yari #dosti #brothers #RaghavendraRathore s collectionsimply no 1 pic.twitter.com/Vda0Y97CAA
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 3, 2018
हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ को मजे के मूड में देख कई लोग भी इसमें शरीक हो गए। लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कैफ के जवाब पर कमेंट में लिखा- इसे कहते हैं ”नहले पे दहला।” ये एक यूजर ने लिखा- ”भज्जी और कैफ ने मेरा बचपन खास बना दिया।” कुछ लोग गाना पूरा करने में लग गए। एक यूजर ने लिखा- ”और बदले में यूपी बिहार ले ले।”
Pyaare Bhajji , aur ke liye wait karna padega 🙂 Always wonderful meeting you ! pic.twitter.com/1E4uZBBTdf
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 3, 2018
प्रमोद सिंह रावत नाम के यूजर ने लिखा- मेरी छमिया तू हां में जवाब दे दे।” मंजीत सिंह सिद्धू ने लिखा- ”एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में हमसे ट्विटर पर प्यार ले ले।” संदीप ने लिखा- ”मां का लाडला बिगड़ गया।” बता दें कि हरभजन सिंह इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे, पहले वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे। हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा था।
Hahaha….. ise kahte hai nahle pe dahla
— Faisaler krisha (@KrishaRajput5) March 3, 2018
Bhaaji & kaif who made my childhood so special
— THE HARDY (@Hardy_Offl) March 3, 2018
Badle me UP Bihar lai le
— SeE SENapati (@Gamer1_11) March 3, 2018
Meri chamiya tu haan main jawab de de
— Pramod Singh Rawat (@rawatji1985) March 3, 2018
एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे,बदले में हमसे twitter प्यार लेले
— Manjeet Singh Sidhu (@AmanAjnabi) March 3, 2018
Maa ka Laadla Bigad gaya
— Sandeep (Rowdy) (@sandeep_rowdy) March 3, 2018