सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें एक 11 साल का बच्चा जहाज उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में बच्चे का पिता भी दिखाई दे रहा है जो आराम से शराब पीता नजर आ रहा है। खबरों की मानें तो दोनों की मौत हो गई है। अब इस मामले की जांच हो रही है कि आखिर वीडियो कब बनाया गया था।
बेटे को सौंप दी विमान की कमान
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा जहाज उड़ा रहा है, उसके हाथ में जहाज का कंट्रोल है। वहीं बगल की सीट पर बैठकर पिता शराब पी रहा है। वह अपने बेटे को फ्लाइट उड़ाने के लिए निर्देश भी देता हुआ सुनाई दे रहा है। हालांकि अब बाप बेटे दोनों की लाश मिली है। बताया गया कि जहाज क्रैश हो गया।
मामले की हो रही है जांच
अब इस मामले की जांच की जा रही है कि विमान दुर्घटना और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाप-बेटे के वीडियो के बीच क्या संबंध है। दावा किया जा रहा है कि विमान दुर्घटना से कुछ देर पहले का ही ये वीडियो है। जांच इसी बात की हो रही है कि क्या वाकई में वायरल हो रहा वीडियो दुर्घटना से पहले का ही है।
बताया जा रहा है कि घटना 29 जुलाई को हुई जब 42 वर्षीय रिसर्चर गैरोन मैया और उनके बेटे फ्रांसिस्को मैया विमान उड़ा रहे थे। विमान दुर्घटना का शिकार हो गया और दोनों की मौत हो गई। बता दें कि उनका विमान का ट्विन इंजन वाला बीचक्राफ्ट बैरन 58 था। सोशल मीडिया पर बाप-बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गैरोन अपने बेटे को मां के पास छोड़ने के लिए नोवा कॉन्क्विस्टा के रोंडोनिया शहर से कैंपो ग्रांडे, माटो ग्रोसो डो सुल छोड़ने जा रहा थे, जहां रहकर वह पढ़ाई करता था। हालांकि विमान दुर्घटना का शिकार हो गया और दोनों की मौत हो गई। वहीं खबरों के अनुसार, पति और बेटे को दफनाये जाने के बाद गैरोन की पत्नी एना प्रिडोनिक ने भी 1 अगस्त को आत्म हत्या कर ली। वह बेटे और पति के निधन से काफी दुखी थी।