कार चलाते वक्त कई लोग स्टंट करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती है लेकिन कई बार ऐसे कार चालकों को खुद ही सबक मिल जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चलती कार से स्टंट करने वाले एक शख्स को तगड़ा सबक मिला है।

चलती कार से स्टंट कर रहा था लड़का, मिला सबक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का चलती कार से लटककर स्टंट करने की कोशिश कर रहा है। वह कार में लगे हैंडल को पकड़कर लटका हुआ है। हालांकि इसी दौरान वह हैंडल टूट गया और लड़का सड़क पर गिर पड़ा। चलती कार से स्टंट कर रहे लड़के को गिरने पर गंभीर चोट जरूर आई होगी।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे बेवकूफी करार दे रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे लोगोंं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘लड़के ने जरूरत से ज्यादा हैंडल पर भरोसा कर लिया था, इसी वजह से गिरा।’ एक ने लिखा, ‘मेरे एक चचेरे भाई ने इसी तरह अपनी जान गवां दी, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘इसे खुद ही ऐसा सबक मिला है, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पायेगा।’

मुकेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगली बार इस तरह का स्टंट करने से पहले अस्पताल में एक बेड की व्यवस्था जरूर कर लें।’ एक ने लिखा, ‘उसे लग रहा था कि वह बहुत अच्छा कर रहा है लेकिन जो सबक उसे मिला है, वो कोई और नहीं दे सकता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लोगों को आकर्षित करने वालों को इस तरह का सबक मिलना ही चाहिए। अच्छा हुआ, जो भी हुआ।’

बता दें कि स्टंट कर रहे लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को Cici Johnson नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जिसे 2,488,035 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स लोगों को इस तरह के स्टंट ना करने की सलाह दे रहे हैं।