कोल्ड ड्रिंक वाली चाउमीन, मैगी वाली बिरयानी और गुलाब जामुन के परांठे के बाद मार्केट में अब गुलाब जामुन की चाट भी आ गई है। हो सकता है इस डिश को सुनने के बाद कई लोगों का गुलाब जामुन या फिर चाट ही खाने का मन नहीं करेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन की चाट का वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे इससे पहले भी कई बार गुलाम जामुन का इस्तेमाल कर ऐसी अजीबोगरीब डिश के वीडियो सामने आते रहे हैं।

गुलाब जामुन चाट कैसे बनाई?

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक स्ट्रीट वेंडर ने गुलाब जामुन की चाट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को गुलाब जामुन से नफरत सी करा दी है। वायरल वीडियो में एक आदमी गुलाब जामुन के उपर दही, हरी चटनी और लाल चटनी का इस्तेमाल कर गुलाब जामुन चाट तैयार करता दिख रहा है। इसके बाद उस शख्स ने उस डिश को खाया भी। वायरल वीडियो पर लोगों के गुस्से वाले और फनी रिएक्शन आ रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने लायक हैं। एक यूजर ने इस डिश को घोर पाप करार दिया है। यह वीडियो 23 मार्च को X पर शेयर किया गया था। तब से इस वीडियो पर 10 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं और नेटिजन्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा है- अगर गुलाब जामुन को चाट बनाने से पहले चाशनी में ना डुबोया जाए तो इसका स्वाद अच्छा हो सकता है।

एक अन्य यूजर ने कहा है कि यह तो पाप है। एक ने कहा है कि यह दिखने में तो बहुत स्वादिष्ट लग रही है। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन का परांठा भी वायरल हो चुका है। हाल ही में गुलाब जामुन के साथ दही परोसने का वीडियो भी वायरल हुआ था। उस डिश को 50 रुपए प्रति प्लेट के साथ बेचा जा रहा था।