डायमंड सिटी सूरत में लोगों को जानकारी मिली कि एक सड़क पर हीरे बिखरे हुए पड़े हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग हीरे बटोरने के लिए पहुंच गए। लोग हीरे इकट्ठा करने लगे और करोड़पति बनने का सपना देखने लगे। हालांकि उनका यह सपना उस वक्त टूट गया जब इस हीरे की सच्चाई सामने आई।

बाजार में फैल गई हीरे गिरे होने की अफवाह

सूरत के महिधरपुरा और वराछा इलाके में डायमंड की मंडी लगती है। यहां लोग सब्जी की तरह सड़क किनारे डायमंड खरीदते और बेचते हैं। इस सड़क का उपयोग आम लोग भी आवाजाही के लिए करते हैं। इसी बीच यह बात फ़ैल गई कि बाजार में एक जगह हीरे गिरे हुए हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग हीरे को बीनने के लिए पहुंच गये।

सच्चाई सामने आई तो उड़े होश

हालांकि जब इस हीरे की सच्चाई सामने आई तो लोग हैरान रह गए। खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे। बीने गए हीरों की जब जांच की गई तो पता चला कि ये ना तो खदान से निकले हुए हीरे हैं और ना ही लैब में तैयार किए, बल्कि ये अमेरिकन डायमंड्स हैं, जिनकी बाजार में कीमत अधिक नहीं होती है।

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि लोग सड़क पर पड़े हीरे को बीन रहे हैं। वहीं जब यह जानकारी सामने आई कि हीरे नकली हैं तो लोग गुस्से में दिखाई दिए। उनका कहना है कि किसी ने हमारे साथ मजाक किया है, ये अच्छा नहीं है।

बता दें कि खदान से निकले हीरे की कीमत अधिक होती है, वहीं लैब में तैयार किए गये हीरे की कीमत खदान से निकले हीरे से कम होती है। हालांकि लैब में तैयार किए गए डायमंड की डिमांड अधिक होती है। भारत के गुजरात का सूरत शहर डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर हीरे का व्यापार किया जाता है।