गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे के बाद भाजपा लोगों के निशाने पर आ गई है। विपक्ष गुजरात की भाजपा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और 1 नवंबर को वह मोरबी पहुंचने वाले हैं, जहां हादसे में घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस बीच अस्पताल की कई तस्वीरों को शेयर कर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है।

मोरबी अस्पताल में हुई रंगाई-पुताई

मोरबी अस्पताल की इस वक्त कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अस्पताल की रंगाई, पुताई का काम होते दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट बताते हुए ट्वीट किया कि कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।

लोगों ने वीडियो शेयर जताया आक्रोश

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि किसी के घर में मृत्यु हो जाए तो रंगाई पुताई करवाता है? अस्पताल के अंदर 134 लाशे पड़ी हैं और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि 27 साल में भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में कोई काम नहीं किया। आज प्रधानमंत्री जी के दौरे के समय देश गुजरात के अस्पतालों का सच, 27 साल की भाजपा की नाकामी का सच न देख ले, इसलिए लाशों के बीच, मातम के माहौल में भी रंगाई पुताई की जा रही है। बेहद शर्मनाक है ये सब।

आप नेता नरेश बालियान ने ट्वीट किया, “अंदर 177 लाशे पड़ी हैं, बाहर से हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है क्योंकि महामानव जी कल कैमरे लेकर स्टंट करने जायेंगे वहां। बेशर्मी की हद होती है।” पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि मोदी जी के लिए मोरबी का अस्पताल सज रहा है। अब कल चकाचक तस्वीर आएगी। कोई मरे तो मरे, तस्वीर खराब नहीं होनी चाहिए। संजीव झा नाम के यूजर ने लिखा कि जब मोरबी जैसी दुःखद घटना हो और 134 लोगों की जान चली जाए, तो क्या प्रधानमंत्री जी की स्वागत के लिए हॉस्पिटल की रंगाई पुताई करना सही है? सोचिए 134 लोगों के परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी।

बता दें कि 30 अक्टूबर रविवार की शाम गुजरात को मोरबी में केबिल ब्रिज टूट गया। इस भयानक हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से घटना की पूरी जानकारी ली और राहत-बचाव कार्य के बारे में निर्देश दिया था। इसके बाद 31 अक्टूबर को पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करते हुए हादसे का जिक्र कर भावुक भी हो गए थे। १ नवंबर को वह मोरबी पहुंचने वाले हैं, जहां के अस्पताल की वायरल तस्वीरें अब किरकिरी करवा रही हैं।