गुजरात के मेहसाणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी में जमकर नोट उड़ाए जा रहे हैं। शादी की रस्मों के दौरान बारातियों और रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बारिश की गयी, जिसे बटोरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नोट बटोरने के लिए उमड़ी भीड़ आपस में लड़ पड़ी। हवा में उड़ाए जा रहे नोट दस रुपये से लेकर 500 रुपये तक के थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर की छत पर खड़े होकर लोग नोट उड़ा रहे हैं, बताया जा रहा है कि लाखों के नोट ऐसे ही उड़ा दिए गए। वीडियो मेहसाणा जिले के अगोल गांव का है, जहां पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई रसूल भाई के बेटे की शादी थी, शादी की खुशी में लोगों ने मकान की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश कर दी। इसका वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है।
वीडियो देख क्या बोले लोग?
@RavindraBishtUk यूजर ने लिखा कि कुछ दिन पूर्व किसी ने फ्लाई ओवर से रुपया उड़ाया था, उसको गिरफ़्तार किया गया था! क्या गुजरात में ऐसे नोट उड़ाना आम बात है? @Hits136 यूजर ने लिखा कि गुजरात में एक रात में कलाकारों पर करोड़ों उड़ाए जाते हैं, फिर भी ये तो आम बात है। @shabbir19823311 यूजर ने लिखा कि ये तो सरासर भारतीय मुद्रा का अपमान है, इसमें तो संबंधित धारा लगा कर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर इतना ही पैसा लुटाने का शौक था तो गरीबों को बुला कर दे दिये होते, एक एक लाख रुपया सम्मान के साथ।
@panditji_143 यूजर ने लिखा कि पैसा उड़ाना है और जिन्दगी भर अच्छी खासी पेंशन लेनी हो तो नेता बनो।@WU2iCp0G9fAal8C यूजर ने लिखा कि करंसी का अपमान है, सरकार और प्रशासन को सख्त होने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा कि जो खानदानी रईस हैं वो दान खाता रखते हैं गुप्त अपना, ये उड़ते नोट बता रहे कि इनकी दौलत नई-नई है। @BaluNagardhane यूजर ने लिखा कि सरपंच के पास इतना पैसा तो विधायक, सांसद, मंत्री के पास कितना पैसा होगा बताओ?
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर तमाम लोग इसे मुद्रा का अपमान बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं। पैसे को लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी, कुछ लोग हाथापाई तक करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखो रुपये के नोट हवा में उड़ाए गए। यह शादी 16 फरवरी को थी।