गुजरात में लगातार बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मुंबई से अहमदाबाद तक तेजस एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने वीडियो शेयर किया है। यात्री ने बताया है कि कैसे ट्रेन वडोदरा में अचानक रुक गई। यात्री ने बताया कि ट्रेन में एयर कंडीशनिंग (एसी) बंद कर दी गई। ड्राइवर ने यह सोचा होगा कि ऐसा करने से शायद यात्री दम घुटन के कारण बाहर निकल जाएंगे।

शख्स ने कहा हमारा दम घुटने लगा तो…

यात्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के एक कई वीडियो शेयर कर ट्रेन की हालत के बारे में बताया। शख्स ने वीडियो शेयर कर बताया कि बीच में ही ट्रेन रोककर यात्रियों को उनके भरोसे छोड़ दिया गया। शख्स ने एक्स पर लिखा है, “प्रिय साथियो, मैं तेजस एक्सप्रेस 82901 में हूं। 15.45 पर मुंबई सेंट्रल पर चढ़ा और 22.15 पर अहमदाबाद जंक्शन पहुंचने वाला था। हालांकि भारी बारिश के कारण ट्रेन वडोदरा में कैंसिल कर दी गई। हमें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली बस एसी बंद कर दिया गया। भारी बारिश के कारण ऐसा किया गया हालांकि वंदे भारत ट्रेन हमारे साथ ही चली थी और वह अहमदाबाद पहुंच गई है।

यात्री ने आगे यह भी कहा कि एसी बंद था, इसलिए यात्रियों को घुटन महसूस हुई। जिसके बाद उनमें से कुछ गेट खोलने में कामयाब रहे। “कोई भी अधिकारी हमें इस बारे में जानकारी देने नहीं आया। उन्होंने बस एसी बंद कर दी और चले गए हैं, उम्मीद है कि हम दम घुटने से बच जाएंगे।”

देखें वायरल वीडियो-

यात्री ने अपने पोस्ट में पूछा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस बारिश के बावजूद अहमदाबाद कैसे पहुंच गई। गलतियां हो सकती हैं। मेरी नाराजरी हमारे साथ किए गए व्यवहार से है। उन्होंने एसी बंद कर हमें डिब्बे से बाहर निकालने की कोशिश की। इसके अलावा अगर हाल इतने बुरे थे तो वंदे भारत अहमदाबाद तक कैसे पहुंची? क्या अन्य यात्री वंदे भारत के यात्रियों से कम इंसान हैं? य़ात्री ने आगे कहा कि एसी बंद होने के कारण लोगों को घुटन महसूस हुई। कुछ लोगों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला।

पोस्ट वायरल होने पर रेलवे ने दिया ये जवाब-

पोस्ट वायरल होने के बाद रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में यात्री के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “पानी ट्रैक के ऊपर बह रहा था, वंदे भारत टेक्निकल रूप से पानी होने के बावजूद चल सकती है।” ट्रैक के ऊपर 200 एमएम से भी ज्यादा पानी है।”

वहीं एक और यात्री ने इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, “0612 से सभी को अचानक अहमदाबाद के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ने को कहा गया। चलो अब देखते हैं।” एक अन्य एक्स यूजर ने पानी से भरे बाजवा स्टेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं वंदे भारत में था और यह देखकर हैरान रह गया। लगातार अन्य ट्रेनों की लोकेशन भी देख रहा था। मुझे नहीं पता कि सभी ट्रेनें ट्रैक पर पानी भरने के बाद क्यों नहीं चल सकतीं, लेकिन वंदे भारत इस जल-जमाव वाले क्षेत्र में धीरे-धीरे चल रही थी।”

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के कई जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। एएनआई के मुताबिक, भारी बारिश के कारण वडोदरा के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है।