केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) नेता और गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। उन्हें विभिन्न अकाउंट से धमकी भरे मैसेज किए गए हैं। शुक्रवार (31 मई, 2019) को ट्वीट कर हार्दिक पटेल ने खुद इस बात का दावा किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर उन्हें खुशी है मगर कुछ भक्तों के उन्हें मैसेज आए हैं किया अब उनका क्या है। ट्वीट में हार्दिक ने लिखा, ‘अमित शाह जी गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक। मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं। भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा? चलों जैसी भगवान की इच्छा!’

बता दें कि मोदी सरकार में शुक्रवार (31 मई) को विभागों का बंटवारा भी किया गया। पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है। वहीं पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया गया है, यानी सरकार में नंबर 2 पर अमित शाह को रखा गया है। वहीं हार्दिक के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दीं। एक ट्वीट में लिखा गया कि उन्हें (हार्दिक) पटेल को सबक सिखाने के लिए अमित शाह अपना समय क्यों बर्बाद करेंगे। बेवजह अपने भाव बढ़ाते हो। पूजा ट्वीट कर लिखती हैं, ‘साफ बोलो.. अमित शाह के गृह मंत्री बनते ही आप परेशान हो।’

दूसरी तरफ हिंदुस्तानी बाबू नाम से ट्वीट कर एक यूजर्स कांग्रेस नेता का समर्थन करते हुए लिखते हैं, ‘आप सही रास्ते पर हो तो आपका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता,और हां किसी व्यक्ति को किसी व्यक्ति से डरने की जरूरत नही है, okay!’ चौकीदार रामसिंह ट्वीट कर लिखते हैं, ‘कुछ नहीं अब न्याय होगा।’ दीपक शाही ट्वीट कर लिखते हैं, ‘तुम्हारी सोच में नकारात्मकता भरी है। राजनीति के बजाए समाजिक सेवा कर राजनीति आज मेवा पाने का सरल तरीका है कोई अच्छा बनना ही नही चाहता है सदियों में एक अच्छा नेतृत्व मिलते ही देश मे जान आ गई। नरेंद्र मोदी को आदर्श बनाओ हत्यारों को नहीं।’ मुकेश लिखते हैं, ‘अब जूते खाने के लिए तैयार रहो।’