गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मशक्कत करती नजर आ रही हैं। इस बीच गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुजरात सीएम के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी चुटकी ली है।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में जा रही एक गाड़ी में बैठने का प्रयास करते हैं। कार का गेट खुलता है लेकिन गुजरात सीएम उसमें बैठ नहीं पाते हैं और गाड़ी आगे चली जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी और गुजरात सीएम पर जमकर चुटकी ली है।
कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि पीएम की सुरक्षा ने गुजरात के सीएम को क्या बना दिया? कांग्रेस नेता नीरज भाटिया ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया – अरे भाई भाई भाई… सीएम साहब। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने तंज कसते हुए लिखा कि अरे भाई, वो मुख्यमंत्री हैं। मंत्रालय में चपरासी नहीं, जो साहब की गाड़ी के पीछे जब देखो दौड़ाते रहते हो।
संजय सिंह ने किया कटाक्ष
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुजरात सीएम पर कटाक्ष पर लिखा कि, ‘बाप रे पटेल समाज का इतना अपमान। गुजरात के सीएम लपके के तो बेचारे गाड़ी में बैठने के लिए। पीएम ने कहा कि गाड़ी के पीछे दौड़ लगाओ, अभी मेरे साथ बैठने के काबिल नहीं हो।’ समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने इस वीडियो को साझा कर सवाल किया कि कोई बताएगा क्या हुआ? जो सोशल मीडिया पर इतना चल रहा है।
यूजर्स के रिएक्शन
कॉमेडियन राजीव निगम ने इस वीडियो पर लिखा कि ऋषि सुनक के पीएम बनने से हम बेहद खुश हैं और इधर अपने एक सीएम को देखिए कैसे पैदल कर दिया… कुछ लोग इसमें भी खुश हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा – पटेल जी, पैदल? काफिला किसका है? वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो पर पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी में पीछे बैठे भूपेंद्र चौधरी की तस्वीर साझा की है।