अपने दिव्य दरबार और बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को अब एक और चुनौती मिल गई है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अब गुजरात में कथा करने के लिए पहुँचने वाले हैं। 26-27 को मई को वह सूरत में रहेंगे। सूरत के ही एक कारोबारी ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दे दी है।
हीरा कारोबारी का नाम जनक बाबारिया है, उन्होंने कहा है कि मैं 500-700 कैरेट के पॉलिश डायमंड को एक बंद पैकेट में लेकर जाऊंगा, अगर बाबा ने हीरों की संख्या बता दी तो मैं उनके चमत्कार को स्वीकार कर लूंगा और पैकेट बाबा के चरणों में रख दूंगा। उन्होंने कहा कि वह यहां लगने वाले दरबार में अंधविश्वास का विरोध करेंगे और इस कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कलेक्टर से निवेदन भी करेंगे।
बागेश्वर धाम की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। महाराष्ट्र के एक डॉक्टर ने भी इससे पहले बागेश्वर धाम को चुनौती दी थी और दावा किया था कि इस चुनौती को मिलने के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा जल्दी समाप्त कर चले गए थे। इसके बाद ही आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मीडिया में छा गए और समर्थक और विरोधियों के बीच बहस होने लगी।
13 से 17 मई तक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बिहार के पटना में हनुमंत कथा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कथा में भक्तों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई थी। भीड़ अधिक देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की थी कि घर बैठकर टीवी पर कथा सुनें, गर्मी बहुत है और भीड़ अधिक है इसलिए पांडाल तक आने की कोशिश सब लोग ना करें।
धीरेंद्र शास्त्री भले ही राजनीति विषयों पर टिप्पणी ना करते हो लेकिन उनको लेकर खूब राजनीति हो रही है, जहां-जहां बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जाते हैं वहां-वहां राजनीति में गर्माहट बढ़ जाती है। बिहार में धीरेंद्र शास्त्री को लेकर काफी बवाल हुआ, राजद के नेताओं ने विरोध करने के लिए अपनी फौज तैयार कर ली थी।