Navsari Swing Viral Video: गुजरात के नवसारी जिले से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक भीड़ भरे मंदिर मेले में एक हाई-राइज झूला के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे थे। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
पीटीआई की रिपोर्ट अनुसार पुलिस उपाधीक्षक बी.वी. गोहिल ने बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब 10:30 बजे बिलिमोरा कस्बे के एक मंदिर परिसर में आयोजित मेले में हुई।
उन्होंने बताया कि 32 सीटों वाला एक हाई राइज झूला दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो बच्चे, दो महिलाएं और परिचालक घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है राइड का पहियानुमा हिस्सा जो एक पोल पर तेजी से ऊपर से नीचे मूव करता है, करीब 50 फीट ऊपर आने के बाद अचानक टूट कर धम्म से नीचे गिर जाता है। इससे नीचे खड़े अन्य लोगों और झूले में सावर लोगों के परिजनों में दहसत का माहौल बन जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
उन्होंने कहा, “सवारी में आठ-नौ लोग बैठे थे, जिनमें से पांच घायल हो गए। घायलों में से चार को बिलिमोरा के एक अस्पताल ले जाया गया, जबकि परिचालक, जिसके सिर में गंभीर चोट आई थी, को सूरत के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।”
अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने मेले में सात राइड की अनुमति दी थी और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ भरे मेले में भगदड़ को रोकने के लिए कदम उठाए।