Railway Guard helps Mother Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर रेलवे की खामियों के वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं जो मानवता पर हमारा भरोसा और मजबूत कर देती हैं। इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों की आंखें नम कर रहा है। यह कहानी एक बेबस मां और एक ‘फरिश्ते’ जैसे गार्ड की है, जिसने ड्यूटी के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज भी निभाया।
महिला की गार्ड ने की मदद
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी। अगले स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही वह अपने भूखे बच्चे के लिए दूध लेने नीचे उतरी। लेकिन इससे पहले कि वह वापस लौट पाती, ट्रेन ने सिग्नल पाकर रफ्तार पकड़ ली। अपनी आंखों के सामने ट्रेन (और उसमें बैठे अपने बच्चे) को छूटते देख मां स्टेशन पर ही रोने लगी और जैसे-तैसे ट्रेन के पीछे भागने लगी।
कौए को बड़े प्यार से खाना खिलाती दिखी बच्ची, मुंह में खिलाया एक-एक निवाला, दिल को छू रहा Viral Video
ट्रेन के आखिरी डिब्बे में मौजूद गार्ड की नजर जैसे ही पटरियों के किनारे किनारे बदहवास दौड़ती और रोती हुई महिला पर पड़ी, उसने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांप लिया। गार्ड ने बिना देरी किए ‘वॉकी-टॉकी’ के जरिए लोको पायलट (ड्राइवर) से संपर्क किया और इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर चलती ट्रेन को रुकवा दिया। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के रुकते ही महिला दौड़कर कोच में सवार हो जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। लोग रेलवे गार्ड की इस संवेदनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक माँ की बेबसी को समझकर ट्रेन रुकवाना यह साबित करता है कि नियम अपनी जगह हैं, लेकिन इंसानियत सबसे ऊपर है। गार्ड के इस नेक काम को नमन।”
दूसरे यूजर ने कहा – यह देखना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मानवता और बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना दूसरों की मदद करने वाले लोग अभी भी हमारे साथ हैं। कुछ यूजर्स ने रेल मंत्री को टैग करते हुए गार्ड के लिए सम्मान की मांग भी की है। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मां और मां की मदद करने वाले गार्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
