Boys Dance Viral Video: शादी के संगीत में लड़कों की ग्रुप के डांस का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में लड़के कांटा लगा गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, उसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब हजारों लोग देख चुके हैं। सभी लड़कों की तारीफ करते दिख रहे हैं।
लड़कों की तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि पांच-छह लड़के ‘कांटा लगा’ गाने के रिमिक्स वर्जन पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। लड़के स्टेज पर फुल एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग उनके लिए चियर कर रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स लड़कों की तारीफ करते नहीं थक रहे।
यह भी पढ़ें – बुजुर्ग कपल ने पुष्पा-2 के गाने पर किया शानदार डांस, वीडियो देख फैन बन गए यूजर्स, जमकर लुटा रहे प्यार
एक यूजर ने टिप्पणी की, “यही लड़के तो शादी की जान होते हैं, भाइयों ने तो एकदम महफिल लूट ली।” दूसरे ने लिखा, “20 सेकंड के डांस में सारी महफिल की जान बन गई ये 2 पैग का ही कमाल हो सकता है।” तीसरे ने लिखा, “आख़िरकार लड़कों का भी सपना पूरा हुआ कांटा लगा गाने पर डांस करने का।”
यहां देखें वीडियो –
गौरतलब है कि शादी के जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खास कर संगित के वीडियो तो अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। बीते दिनों एक बुजुर्ग कपल के डांस का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें – कन्यादान के वक्त फफककर रो पड़े पिता, बेटी को दान करने में कांप रहे थे हाथ, VIRAL VIDEO देख नम हो जाएंगी आपकी भी आखें
वायरल वीडियो में दिख रहा था कि संगीत में बुजुर्ग दंपति जिन्होंने कपड़े भी ट्विनिंग करके पहन रखे थे वे पुष्पा-2 के फेमस गाने अंगारों सा पर डांस कर रहे हैं। दोनों स्टेज पर एक के बाद एक स्टेप कर रहे थे। इधर, नीचे खड़े लोग उनके लिए चियर कर रहे थे।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ‘किसे पुष्पा 1 या 2 चाहिए, अपुन के पास अपना खुद का पुष्पा है’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया था को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंस्टा यूजर्स ने दंपति के लिए प्यार उढ़ेला है।