Groom Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर दूल्हे के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी वो डांस करते दिखते हैं, तो कभी कोई और रस्म। आम तौर पर उनके फनी वीडियो की वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर इंटरनेट की पब्लिक लोटपोट हो जाती है। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग हंसने को मजबूर हो गए हैं।

दूल्हे के सेहरे में लगी हुई थी LED लाइट

इंस्टाग्राम पर m_s_a__06 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा मंडप पर बैठ कर शादी की रस्में कर रहा है। सब कुछ एक सामान्य शादी की तरह ही किया जा रहा है। आसामान्य तो दूल्हे का सेहरा है। दरअसल, दूल्हे ने जो सेहरा पहना हुआ है, उसमें LED लाइट लगी हुई है।

यह भी पढ़ें – दूल्हे की शॉल में पसीना पोछने लगी दुल्हन फिर दूल्हे राजा ने जो किया वो देख यूजर्स ने कहा – इतने में तो मौसी-बुआ लोग…

वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे के सेहरे पर लाइट लगी हुई है और लाइट जलती रहे इसके लिए सेहरे पर ही एक बैट्री चिपकाई गई है। बैट्री लाइट से कनेक्टेड है। लाइट लगातार जल रही है। इधर, दूल्हा शादी की रस्में कर रहा है। दूल्हे के इस अनोखे सेहरे को देखकर इंटरनेट की पल्बिक हैरान है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को विभिन्न यूजर्स ने शेयर किया है और अमूमन सभी के ही वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट की बाढ़ ला दी है। वो इस ‘टेक्नोलॉजिया’ वीडियो को देखकर चौंक गए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – एंट्री के वक्त दुल्हनिया दूल्हे के लिए कर रही थी डांस, तभी बीच में आ गईं अम्मा और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – कोई इन्हें…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, बस यही देखना बाकी रह गया था।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह सबसे अगल है, टॉप करेगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “दूल्हा नहीं जुगनू है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई सायरन खराब हो गया है, बज नहीं रहा है।”