सोशल मीडिया पर शादी सीजन में कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जयमाले के वक्त दूल्हा पटाखे की आवाज सुनकर डर जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन के गले में माला डालने जा रहा। इस बीच पटाखे की आवाज सुनकर दूल्हा डर से कांप जाता है, जिसके बात वह पीछे मुड़कर कुछ बोलता हुआ भी दिखाई देता है। वहीं, स्टेज पर खड़ी दुल्हन यह सब देखती रह जाती है।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@BafilaDeepa नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”दूल्हा शुरुआती धमाके से डर गया। भगवान बचाए भविष्य के धमाकों से।”@KgfKumar9 नाम के एक यूजर ने सवाल किया- जब भूकंप आएगा तो क्या होगा? @Simplicity_2085 नाम के एक ट्विटर हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया -धमाकेदार इनिंग्स होगी आगे की। @IshBhatt197 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इसे देख हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रही।

@Rajeshg65155404 नाम के एक यूजर ने पूछा- पता नहीं आगे क्या करेगा? @rajunnao82 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा,”आपको शायद पता नहीं उसके दिमाग में ये आया कि कहीं जिससे उसकी शादी हो रही उसके आशिक ने फ़ायर तो नहीं झोंक दिया। बचने का प्रयास तो करना चाहिए ना। @FunnyKrishna_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- अभी तो धमाकों की बारात निकलनी बाकी है।

इस वीडियो को रिया नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। satpalsingh590 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा लिखा गया,”अरे भाई दूल्हा है, कोई फौजी थोड़ी। जो जंग लड़ने गया था, वो शादी ही करने गया था। jagmohan_saini_77 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”दूल्हे को लगा की लड़की के आशिक ने गोली चला दी है।