Bride Groom Viral Video: शादी का मौसम हो और उसमें सरप्राइज का तड़का न लगे, ऐसा भला कैसे हो सकता है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हनिया को शादी से ठीक पहले सरप्राइज देने अपने ससुराल पहुंच जाता है।

पति का सरप्राइज पाकर खिल उठी दुल्हनिया

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि दूल्हा अपने दोस्तों और भाई बहनों के साथ घर के बाहर ही धूम-धड़ाके से डांस करना शुरू कर देता है। उसकी यह चुलबुली और रोमांटिक हरकत न सिर्फ दुल्हन को हैरान कर देती है, बल्कि उसके दिल को छू लेती है। वो मुस्कुराए बिना नहीं रह पाती।

जयमाला के बाद दुल्हन ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, दंग होकर देखता रहा दूल्हा, Viral Video देख यूजर्स ने पूछा – दोनों की शादी हुई या नहीं?

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बेहद स्टाइल में हाथों में गुदस्ता लिए अपनी बारात से पहले ही दुल्हन के घर पहुंचता है। जैसे ही दुल्हन घर के बाहर आती है गाना बजना शुरू जो जाता है। गाने की धुन के बीच वो अपनी मंगेतर को गुलदस्ता देता है और डांस करने लगता है।

दूल्हे को डांस करता देख दुल्हन भी उसके साथ डांस करने लगती है। यही छोटा सा पल दोनों की जिंदगी का सबसे यादगार पल बन जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा— “इतना क्यूट दूल्हा आज तक नहीं देखा!” दूसरे ने कहा— “भाभी का तो दिन बन गया, भाईसाब ने तो लेवल ही सेट कर दिया!” कई लोग इसे साल का सबसे प्यारा प्री-वेडिंग मोमेंट बता रहे हैं।

दूल्हे ने दुल्हन की पैसों से उतारी नजर और हवा में उड़ा दिए नोट, लूटने को दौड़ पड़े बच्चे, फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

लोगों को दूल्हे की मासूमियत और बेफिक्री इतना भा गई कि वीडियो देखते ही देखते लाखों व्यूज पार कर गया। आजकल जहां शादी के पहले का तनाव हर किसी के चेहरे पर दिखता है, वहीं यह वीडियो साबित करता है कि प्यार में छोटी-छोटी खुशियां ही सबसे बड़ी होती हैं। दूल्हे ने जिस तरह अपनी दुल्हनिया के लिए डांस किया, वह न सिर्फ रोमांटिक है, बल्कि रिश्तों में प्यार और सम्मान की खूबसूरती भी दिखाता है।