Groom Sits in AC Buggy: कई लोग ऐसे होते हैं जो गर्मियों में शादी करने से बचते हैं। गर्मियों की शादी में अमूमन सभी परेशान हो जाते हैं। गर्मी के कारण हर कोई बेहाल नजर आता है। दूल्हा-दुल्हन हों या रिश्तेदार कोई भी पूरी तरह से एंजॉय नहीं कर पाता है। वो कभी पंखे के पास जाते दिखते हैं तो कभी एसी की हवा खाते।

एसी वाले बग्गी पर बैठा हुआ था दूल्हा

हालांकि, एक दूल्हे ने गर्मी में हो रही शादी में गर्मी से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Shaadi_feel नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दूल्हा एसी वाले बग्गी पर बैठा हुआ है। सरबाला भी उसी के साथ बैठा है।

यह भी पढ़ें – चिलचिलाती धूप की वजह से टेंट साथ लेकर निकली बारात, Viral Video देख यूजर्स बोले – हे भगवान… क्या जुल्म है

वीडियो में दिखाया गया है कि बग्गी में एक पारदर्शी केबिन बना हुआ है, जिसमें एसी लगी हुई है। दूल्हा उसी के अंदर बैठा हुआ है। जबकि अन्य बाराती बाहर डांस कर रहे हैं। दूल्हे के इस असाधारण सवारी को देखकर इंटरनेट की जनता चौंक गई है। आज तक लोगों ने आमतौर पर दूल्हे को कार, बग्गी या घोड़ी पर आते देखा है। लेकिन इस असाधारण सवारी ने चर्चा को जन्म दे दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में मजेदार कमेंट की बाढ़ ला दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई कौन से जेनरेटर से चलाया है इस दो टन के एसी को, आउटर यूनिट भी नहीं दिख रहा।”

यह भी पढ़ें – शर्माते-शर्माते दूल्हे ने किया ऐसा डांस, खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हनिया और फिर…, Viral Video देख आ जाएगा मजा

दूसरे यूजर ने कहा, “देखो भाई ऐसे रथ में आखिरी यात्रा ही निकलती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “वैसे भी शादी की रात लग रही है तो 45 डिग्री नहीं होगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये कौन सा नया सिस्टम है दूल्हा-दुल्हन को रथ में बैठाने का।’

टेंट साथ लेकर निकली बारात

गौरतलब है कि बीते दिनों बारातियों को धूप से बचाने के लिए उन्हें चलते-फिरते टेंट में लेकर जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर wedding_editx नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी-ऊंट के साथ दिन के वक्त ही शानदार बारात निकली है।

कई लोग बारात में शामिल हैं। वहीं, उन्हें धूप से बचाने के लिए कुछ अन्य लोग टेंट पकड़े चल रहे हैं। चौकोर स्टैंड की मदद से बनाए गए टेंट को चार लोगों ने चारों तरफ से पकड़ रखा है और सारे बाराती उसी के अंदर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं।