Funny Viral Video: शादियों में दूल्हे का लुक हमेशा चर्चा में रहता है — कोई राजा की तरह सजता है, कोई ट्रेंड फॉलो करता है। लेकिन इस बार एक दूल्हे ने जो किया, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा ऐसे कपड़े और माला पहनकर अपनी शादी में पहुंचा कि लोग देखते ही बोले — “ये दूल्हा है या दिवाली का घरौंदा!”

दूल्हे का लुक देखकर यूजर्स हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा ने सफेद रंग का अतरंगी कपड़ा पहना हुआ है। साथ ही गले में चमकदार लाइटों और रंग-बिरंगी झालरों से सजी हुई माला पहना हुआ है। यह माला हर कुछ सेकंड में रंग बदलती दिख रही है। इतना ही नहीं दूल्हे में अपनी शक्ल भी रूमाल से ढंक रखी है। वीडियो में दिखाया गया है कि अन्य लोग दूल्हे साथ तस्वीर ले रहे हैं। जबकि दूल्हा झेंपता हुआ नजर आ रहा है।

लोगों से भरे शादी के पंडाल में घुस आया बैल, लगा इधर-उधर भागने और फिर जो हुआ, Viral Video देख सहमे लोग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स इस अतरंगी स्टाइल को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है बिजली विभाग ने भी दूल्हे को सप्लाई दी है।” एक और ने मजाक किया, *“अगर रात में लाइट चली जाए तो इस दूल्हे को ही खड़ा कर देना काफी है।” वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि “भारतीय शादियों में क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो देखकर दिवाली की याद आ गई। तो कुछ ने इसे “भारतीय फैशन का नया इनोवेशन” बता दिया। चाहे जो हो, इस दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार तो बना ही दिया — वो भी सबसे हटके अंदाज में!

बड़े भाई के स्कूल से लौटने पर चहक उठा छोटा भाई, गले लगने को दौड़ पड़ा बाहर, Viral Video में दिखा भाइयों के बीच का प्यार

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी दूल्हे का पहनावा सोशल मीडिया पर चर्चा में आया हो। लेकिन इस बार का “लाइट वाला लुक” वाकई इतना अनोखा है कि इसे देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है।