Wedding Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को नाराज कर दिया है। वीडियो में दूल्हे की हरकत देख नाराज यूजर्स ने दुल्हन को शादी तोड़ने और दूल्हे की पिटाई करने का सलाह दिया है। कई यूजर्स ने दुल्हन के लिए सहानुभूति भी प्रकट किया है।
किसी बात को लेकर गुस्सा रहा दूल्हा
दरअसल, इंस्टाग्राम पर vixaxmews नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि जयमाला की रस्म चल रही है। दुल्हन अपने परिजन संग खड़ी है। जबकि दूल्हा बैठा हुआ है। दूल्हे के हाव-भाव से लग रहा है कि वो किसी बात को लेकर नाराज है। वो दुल्हन से स्टेज पर से चले जाने को कह रहा है।
यह भी पढ़ें – महज दो दिन पहले हुई थी शादी, भारत मां ने बुलाया तो नई नवेली दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए ड्यूटी पर रवाना हुआ जवान
वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन और स्टेज पर मौजूद और लोग दूल्हे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दूल्हे अपने ही घमंड में चूर है और लगातार बदतमीजी किए जा रहा है। दूल्हे के रिश्तेदार भी उसे समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो उन्हें भी हाथ से इशारा करके चुप करा देता है। मानों उससे श्रेष्ठ वहां कोई हो ही नहीं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो ने यूजर्स को खासा नाराज कर दिया है। कमेंट सेक्शन में वो दुल्हन को तत्काल शादी तोड़ देने की सालह देते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बच्चे ने मदर्स-डे पर लिखा ऐसा निबंध, पढ़कर हैरान रह गई मां, फिर जो किया…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हील तो पहली ही होगी दीदी ने उसको उतारो और सही इस्तेमाल में लाओ।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बस एक थप्पड़ मारो और चले जाओ। मैं रहती तो गली देकर वहां से आ जाती।” तीसरे यूजर ने कहा, “दीदी, आप क्यों खड़ी हो वहां पर, भागिए वहां से। आप इससे बेहतर डिजर्व करती हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दो थप्पड़ की जरूरत है बस इस दूल्हे को।”