Groom Funny Dance Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ इंटरनेट पर शादी से जुड़े वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स लोटपोट हो गए हैं। वीडियो में एक दूल्हा अपने होने वाले ससुर के साथ डांस करता दिखा रहा है। दूल्हे की इस हरकत को देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं।

ससुर के साथ खुलकर ठुकमे लगाए

अब तक आपने दूल्हा को दुल्हन के लिए डांस करते देखा होगा, दुल्हन को दूल्हे के लिए डांस करते देखा होगा, दोनों को साथ डांस करते देखा होगा लेकिन दूल्हे को ससुर के लिए और उनके साथ डांस करते नहीं देखा होगा। पर एक दूल्हे ने ये हिम्मत जुटाई और ससुर के साथ खुलकर ठुकमे लगाए।

यह भी पढ़ें – छोड़ दो आंचल गाने पर नाना-नानी ने किया एकदम प्यारा डांस, एक्सप्रेशन की फैन हुई इंटरनेट की जनता, दिल खुश करने वाला Viral Video

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर shilu.studio नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि दुल्हन अपने पापा के साथ एंट्री करती है। तभी स्टेज पर मौजूद पर दूल्हा आगे बढ़ता है और फिर अपना हाथ आगे बढ़ाता है। लेकिन दुल्हन का हाथ थामने के लिए नहीं, ससुर का हाथ थामने के लिए।

वीडियो में दिखाया गया है दूल्हा ससुर का हाथ थामकर स्टेज पर आता है और फिर गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘सुनो ससुर जी’ पर डांस करने लगता है। ये देखकर ससुर मुस्कुराने लगते हैं। साथ ही अन्य लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दुल्हन खड़ी-खड़ी दोनों का डांस देखती रहती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। यूजर्स ने वीडियो पर साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ लोगों ने उसमें फन एंलग भी जोड़ा है।

यह भी पढ़ें – दुल्हन में आ गई ‘मंजुलिका’ की आत्मा, स्टेज पर ही बाल खोलकर घुमाने लगी सिर, भूतिया हंसी देख दूल्हे का सूखा गला, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मेरे पापा बोलते अभी ले जा बिना नाचे।” दूसरे यूजर ने कहा, “अब एक और नया चोचला शुरू हो गया पता नहीं हमारी शादी होते-होते क्या-क्या शुरू हो जाएगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “ससुर ने सोचा होगा कि जब तुझे पसंद किया, काश तब नाच देता तू एक बार ऐसे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बाप को अब लगता होगा कि लड़की गलत हाथों में दे दी।”