Groom Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें दूल्हे का अंदाज इतना हटके है कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज के पास पहुंचती है, म्यूजिक बजना शुरू होता है और दूल्हा डांस करने लगता है। वह पूरी एनर्जी के साथ डांस करने लग जाता है और ऐसे-ऐसे ठुमके लगाता है कि सबकी नजरें उसी पर टिक जाती हैं।
दूल्हे का डांस देख हंस पड़े यूजर्स
दूल्हे की अतरंगी परफॉर्मेंस को देखकर वहां मौजूद मेहमान भी हैरान रह जाते हैं। जबकि दुल्हन भी हैरान होकर दूल्हे को देखती नजर आती है। जैसा कि मन में सोच रही हो कि आखिर ऐसे डांस करने की जरूरत ही क्या थी। हालांकि, वीडियो के आखिर में उसे और आसपास खड़े अन्य लोगों को हंसते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। शादी के माहौल में ऐसा मनोरंजन देखकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने दूल्हे की जमकर मौज ली है।
एक यूजर ने लिखा, “नाच ये रहा है, शर्म हमें आ रही है!” वहीं दूसरे ने लिखा, “भाई साहब की खुशी संभाली नहीं जा रही थी।” तीसरे यूजर ने कहा – मैं इस लड़की की हिम्मत को सलाम करता हूं, कैसे झेला होगा, मैं होती तो कसम से दूल्हे के साथ बाराती भी पिट कर जाती। वहीं, कुछ लोगों ने इसे “सबसे मस्तीभरी मोमेंट” बताया, तो कुछ ने कहा, “दुल्हन अब ससुराल जाने से पहले ही सोच में पड़ गई होगी।”
बहरहाल, वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शादी में आए मेहमानों की हंसी और दूल्हे की जोश से भरी परफॉर्मेंस ने इस वीडियो को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। ऐसे मोमेंट हमें याद दिलाते हैं कि कुछ चीजों को बदलने की जरूरत नहीं होती। वो पारंपरिक तरीकों में भी अच्छी लगती हैं।
