पूरे देश में नए साल (Happy New Year 2023) के स्वागत के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा (Greater Noida, Uttar Pradesh) में आयोजित न्यू ईयर पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट होती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़, यह स्थिति तब पैदा हुई जब कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।

महिलाओं के साथ सेल्फी लेने के बाद हुई मारपीट

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी (Gaur City First Avenue Society) में न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें दो ग्रुप के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के पीछे की वजह महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेना बताया जा रहा है। आरोप है कि कुछ युवकों ने दो महिलाओं के साथ जबरन सेल्फी लेनी की कोशिश की। इसका विरोध करने पर युवकों ने कई लोगों को पीट दिया। कई लोग घायल भी बताये जा रहे हैं, चार लोगों के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात सामने आई है।

पुलिस ने कहा- नहीं दी गई कोई तहरीर

पुलिस (Noida Police) ने जानकारी दी है कि 31 दिसंबर को रात के करीब 11.30 बजे गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू थाना बिसरख (Bisrakh) के सेंटर पार्क में नए साल के उपलक्ष में चल रहे प्रोग्राम में सेल्फी लेने को लेकर 02 पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें 04 लोगों को चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस ने बाद में ट्वीट कर कहा है कि किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तंजिया लहजे में कह रहे हैं कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। एक यूजर ने लिखा कि अगर नए साल के जश्न में लोग मारपीट कर रहे हैं तो पूरे साल ये लोग क्या करना चाहते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतने लोगों के बीच कुछ लोगों की हिम्मत कैसे पड़ती है कि किसी महिला के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश करें और मना करने पर पिटाई भी कर दें।

बता दें कि न्यू ईयर पार्टी को लेकर यूपी पुलिस (UP Police Alert) को सतर्क रहने का आदेश दिया गया था। मारपीट, बवाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का साफ़ निर्देश था। यूपी पुलिस एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (UP Police ADG law and order Prashant Kumar) ने लोगों से अपील की थी कि वो जिम्मेदारी के साथ नए साल का जश्न मनाएं। किसी तरह का हुदगड़ न मचाएं। कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए सिविल ड्रेस में जगह-जगह पुलिस टीमें तैनात रहेंगे।