Adorable Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और सुकून देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादा-जी रामचरितमानस का पाठ करते नजर आ रहे हैं, और उनके आसपास घर के छोटे-छोटे बच्चे बड़ी श्रद्धा और ध्यान से बैठकर सुन रहे हैं। यह दृश्य देखने वालों के दिल को छू रहा है, क्योंकि आज के दौर में जहां बच्चे मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहते हैं, वहीं यह वीडियो भारतीय संस्कृति और संस्कारों की जड़ें दिखाता है।

हाथ जोड़कर बैठे दिखे बच्चे

वीडियो में देखा जा सकता है कि दादा-जी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस के दोहे और चौपाइयां पूरे भाव से गा रहे हैं। उनके सामने हाथ जोड़कर बैठे बच्चे बड़े ध्यान से सुन रहे हैं, मानो हर शब्द उनके दिल में उतर रहा हो। कमरे में भक्ति का ऐसा माहौल है कि देखकर ही मन को शांति मिलती है।

अस्पताल जाते वक्त रास्ते में खराब हुई ऑटो, दर्द से छटपटा रही गर्भवति की मदद को आगे आई बच्ची, Viral Video देख करेंगे सैल्यूट

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे “भारतीय संस्कारों की असली झलक” बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसे ही घरों में संस्कार जन्म लेते हैं।” दूसरे ने लिखा, “आजकल के बच्चों को ऐसे दादा-दादी बहुत कम मिलते हैं, जो ज्ञान और परंपरा को सहेजकर रखें।” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इस घर में सच में रामराज्य चल रहा है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि आज भी हमारे समाज में भक्ति, परंपरा और परिवार के प्रति आदर जिंदा है। बच्चों के मन में श्रद्धा और संस्कार तभी पनपते हैं, जब उन्हें घर में ऐसी सकारात्मक बातें देखने को मिलती हैं।

गर्लफ्रेंड बताकर चैट-जीपीटी से मां की करा दी बात और फिर जो हुआ, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितनी भोली होती हैं मम्मियां

यह वीडियो इंटरनेट पर लाखों बार देखा जा चुका है और हर कोई इसे “दिल को छू लेने वाला” बता रहा है। जहां सोशल मीडिया पर अक्सर नकारात्मक खबरें छाई रहती हैं, वहीं यह वीडियो लोगों को फिर से भारतीय संस्कृति की सुंदरता की याद दिला रहा है।