Funny Viral Video: दादा-पोतेका रिश्ता बड़ा प्यारा होता है। कहा जाता है कि पोता का पहला दोस्त उसके दादा-जी होते हैं और दादी जी का आखिरी दोस्त उनका पोता है। दोनों एक दूसरे के साथ हंसते हैं, खेलते हैं, खाते-पीते और घूमते-फिरते हैं और कभी कबार झगड़ा भी करते हैं। हालांकि, इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दादा-पोता के एक वीडियो ने इस रिश्ते के नए रंग को दिखाया है।
दादा पोता एक दूसरे से झगड़ते दिखे
वीडियो जिसे एक्स पर @ChapraZila नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि दादा पोता एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। यही नहीं दोनों एक दूसरे को मारने पीटने तक को राजी है। एक ओर दादा जी जहां हाथ में चप्पल उठाए दिख रहे हैं। वहीं, दीवार के पीछे छिपा पोता हाथ में बचाव के लिए ईंट उठाए दिख रहा है।
आविष्कार देख नासा वाले भी मान लेंगे हार! लड़कों ने आग तापने के लिए किया ऐसा ‘कांड’, Video देख यूजर्स बोले- – यह तो बीरबल के चेले हैं
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दादा जी से डांट पड़ने के बाद बच्चा ईंट फेंक देता है। हालांकि, वो अपनी नाराजगी जाहिर जरूर करता है। फिर भी दादा जी उसे समझाते हैं, जिससे वो नॉर्मल हो जाता है। इस वीडयो को देखने के बाद यूजर्स के मन में केवल एक ही सवाल है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई होगी कि दादा-पोता इस प्रकार कि दोनों ‘हथियार’ उठा लिए।
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। जबकि कुछ ने यह भी सुझाव दिया है कि अब के बच्चों के साथ दूसरे ढंग से निपटने की जरूरत है, पिटाई का उनपर गलत असर पड़ सकता है।
- एक टिप्पणी में लिखा था – यह एक ऐसा युद्ध है जिसे मैं अब चाह के भी नहीं कर सकता।
- दूसरी टिप्पणी में लिखा था – थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब चप्पल से लगता है।
- तीसरे यूजर ने लिखा – जिंदगी का यह युद्ध सबसे प्यारा युद्ध है।
- वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – दादा जी प्यार से भी समझाते तो बच्चा समझ जाता। हमेशा मारपीट सही नहीं है।
बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। क्या आपने भी बचपन में दादा जी से डांट या मार खाई है, कमेंट करके बताएं।
