इंसानियत अभी जिंदा है… हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे टकरा जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इस दुनियां में अच्छाई की कमी नहीं है। अगर बुरे लोग हैं तो अच्छे लोगों की भी कमी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गांव की अम्मा ट्रेन में सफर कर रही हैं।

उनसे टीटीई टिकट की मांग करता है, वह उनसे टिकट दिखाने के लिए कहता है। इस पर अम्मा बड़ी ही मासूमियत के साथ अपने पोटली से अपना आधार कार्ड निकाल कर दिखाने लगती है। टीटीई यह देखकर और अम्मा का साफ दिल देखकर मुस्कुराने लगता है।

बच्ची को मां डांट रही है, बेटी का क्यूट जवाब सुनिए, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान, देखकर लोगों ने कहा- सबसे प्यारा वायरल वीडियो

टीटीई से अम्मा से इशारे में कुछ पूछता है, वह भी प्यास और सम्मान के साथ। इसके बाद अम्मा इशारे में शायद उसे बताती हैं कि उनके पास सिर्फ आधार कार्ड ही है, टीटीई फिर उनसे कुछ नहीं कहता है और कहता है अच्छा ठीक है। वह टैबलेट में कुछ करता है और मुस्कुराने लगता है।

अम्मा के चहरे पर जो मासूमियत के साथ तनाव था वह उससे राहत लेती हैं। वह टीटीई को टिकट के नाम पर आधार कार्ड दिखाती हैं और वह भी उसे टिकट मानकर मुस्कुराने लगता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने टीटीई की जमकर तारीफ की है। लोगों का कहना है कि अम्मा के लिए औऱ भाई के लिए सम्मान। भाई ने सच में दिल जीत लिया है।

IAS संस्कृति जैन की सोने सी पालकी में बिठाकर बेटी की तरह विदाई, सहकर्मियों ने किया ऐसा सम्मान देखते रह गए लोग; भावुक हुईं अधिकारी; Video Viral

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो-