सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सरकारी टीचर बच्चों को डंबल के सभी आठों अभ्यास करा रहे हैं। बच्चे काफी फुर्ती के साथ ये अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं, यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
लोगों ने जमकर बच्चों की तारीफ की है। वायरल वीडियो में सरकारी टीचर कह रहे हैं कि बच्चों को देखिए अब ये डंबल के सभी आठों अभ्यास बिना गिनती के करेंगे। इसके बाद बाल सिपाही की तरह फटाफट अभ्यास करने लगते हैं। छोटे-छोटे बच्चों की उर्जा देख लोग हैरान हैं।
सरकारी टीचर ने यह अभ्यास बच्चों को सिखाया है और बच्चे सभी आठों अभ्यास 40 सेकेंड से भी कम समय में पूरा कर देते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, आप लोगों की मांग पर देखिए डंबल के सभी आठों अभ्यास 40 सेकेंड से भी कम समय में। यह है प्राथमिक विद्यालय सनफरा के बच्चे।
वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है, एक ने लिखा है- श्रीमान आप जैसे ईमानदार शिक्षक अभी भी हैं हमारे उत्तर प्रदेश में ये देखकर सीना चौड़ा हो गया, आपको मेरा प्रणाम। दूसरे ने लिखा है, इस टीचर को बच्चों पर कितना प्राउड हो रहा होगा। तीसरे ने लिखा है, शिक्षक जिंदगी का वो हिस्सा होता है जो हमें जानवर से इंसान बनाता है। लोगों का कहना है कि अगर बचपन ऐसा हो तो भविष्य में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।
