मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर शिवराज सिंह सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक मेकअप बॉक्स दिखाई दे रहा है, जिसमें तमाम सामान के साथ-साथ निरोध और गर्भनिरोधक भी है। इसको लेकर कांग्रेस ने शिवराज सिंह सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने ट्वीट कर बोला हमला
कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर ट्वीट किया गया, “शिव’राज में बेशर्मी चरम पर : मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने कन्याविवाह योजना के अंतर्गत दिए गए मेकअप बॉक्स में कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट्स बांटे है। शिवराज जी, कोई शर्म बाकी है।” सोशल मीडिया पर इस पर अन्य लोग भी टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@patta_inc यूजर ने लिखा,”बीजेपी सरकार ने फिर आदिवासियों का अपमान किया। झाबुआ जिले में कन्यादान योजना के तहत दुल्हनों को मेकअप किट बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां दी गईं। शिवराज सरकार ने आदिवासियों का अपमान और उनपर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।” @JayaSinghINC यूजर ने लिखा,” MP में हार के डर से शिवराज मामू अब कंडोम बांटने पर उतर आए हैं। यह अलग बात है कि आतंकवाद की आरोपी एक साध्वी हिंदुओं को 4बच्चे पैदा करने का टास्क दे रही हैं।”
@sandeep_PT यूजर ने लिखा- “बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस इस तरह की प्रतिगामी बातें ट्वीट कर रही है। कृपया इसे मिटा दें। सरकार ने कुछ भी गलत नहीं किया है। गर्भ निरोधकों के बारे में जागरूकता भारत के लिए जरूरी है।” @AdvanceDexter यूजर ने लिखा, “लोगों को कंडोम और गर्भनिरोधक के बारे में जागरूकता पैदा करने में क्या गलत है? इस घनी आबादी वाले देश में और अधिक लोग नहीं रह सकते, इसके बारे में जागरूक करना जरूरी है।”
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 298 जोड़ों की शादियां कराई गईं। सरकार की तरफ से एक मेकअप बॉक्स भी दिया गया, जिसमें कंडोम और पिल्स रखे गए थे। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है।
