गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह कथित तौर पर पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे थे। अब गोपाल इटालिया का एक और एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह महिलाओं से अपील कर रहे हैं कि मंदिरों में ना जाएँ!
महिलाओं को लेकर क्या बोले AAP प्रदेश अध्यक्ष
गोपाल इटालिया के इस वीडियो को दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि मेरी माताओं, बहनों, बेटियों से अपील है कि कथाओं और मंदिर में आपको कुछ मिलने वाला नहीं है, वह एक शोषण के घर हैं। अगर आपको अपना अधिकार चाहिए, देश पर आपको शासन करना हो, आपको समान हक चाहिए तो कथाओं में नाचने की जगह आपको यह किताब “महिला आरक्षण एवं भारतीय समाज” पढ़नी चाहिए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को शेयर कर मनोज तिवारी ने लिखा कि इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP? हिंदू धर्म के खिलाफ क्या जहर उगल रहा है ये आप का साथी अरविंद केजरीवाल जी ? @Lalo_bhai_ यूजर ने लिखा कि ये आप वाले भटके हुए लोग हैं और दूसरो को भटकाना चाहते हैं। @RameshAgarwala4 यूजर ने लिखा कि क्या सच में मनोज तिवारी जी भाजपा वाले गुजरात हार रहे हैं? अब कोई रास्ता नहीं बचा है क्या बचने का?
@4change_sayi यूजर ने लिखा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी आदि पर बात करो, ये क्या हिंदू, मुसलमान लगा रखा है? प्रदीप गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि ये है गुजरात आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा नेता और केजरीवाल का खास, जो गुजरात की महिलाओं से कह रहे हैं कि मंदिरों में मत जाओ, भगवान की कथा मत सुनो, उसमें सिर्फ आपका शोषण होता है। रवि केसरी नाम के यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी कहां से हिन्दू विरोधी है, जिस स्पीड से केजरीवाल चल रहे हैं अगले भाषण में वो खुद को भगवान विष्णु का दसवां अवतार घोषित कर देंगे।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और लोगों से दिल्ली मॉडल का विकास, शिक्षा और फ्री बिजली पर वोट मांग रहे हैं. वहीं भाजपा नेता इन्हें भ्रष्टाचारी कह अपने लिए वोट मांग रहे हैं.