आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर और आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर हो गया है। पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। सैफुल्लाह खालिद कोई छोटा-मोटा आतंकी नहीं बल्कि लश्कर का टॉप कमांडर है। भारत में भी उसने कई आतंकी हमले किए। वह लंबे समय से पाकिस्तान में छिपा हुआ था और भारतीय एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी। सैफुल्लाह की मौत आतंकी हाफिज सईद के लिए भी बड़ा झटका है।

भारत में हुए तीन आतंकी हमलों में था शामिल

सैफुल्लाह भारत में तीन बड़े आतंकवादी हमले में शामिल था। 2006 में नागपुर आरएसएस मुख्यालय पर हमला हुआ था और इसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह ही था। वहीं 2005 में बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आईआईटी के प्रोफेसर की मौत हो गई थी। इसका भी मास्टरमाइंड सैफुल्लाह था। वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर में 2008 में सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ था। इसमें सात जवान और एक नागरिक की मौत हुई थी। दो आतंकवादियों ने हमला किया था और इसका भी मास्टरमाइंड सैफुल्लाह था।

हाफिज सईद को बड़ा झटका

सैफुल्लाह लंबे समय तक नेपाल में फर्जी पहचान के साथ छिपकर रह रहा था। जैसे ही भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी हुई तुरंत वह पाकिस्तान चला गया। सैफुल्लाह का जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद के साथ भी अच्छे संबंध थे और उसके लिए वह फंड जुटाता था।

लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में किए थे कई आतंकी हमले

सूत्रों के अनुसार सैफुल्लाह को पाकिस्तान सरकार की ओर से सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी। रविवार दोपहर को सिंध के मतली स्थित अपने आवास से सैफुल्लाह निकला ही था कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। सैफुल्लाह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को भी दिया अंजाम

हाल ही में तो भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी नेटवर्क को तबाह कर दिया। इसमें लश्कर से लेकर जैश तक, कई आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान हुआ। भारत सरकार ने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गया।