संयुक्त अरब अमिरात में खेले गए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी है। भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मानों सोशल मीडिया पोस्ट की बाढ़ आ गई है। हर कोई पाकिस्तान के मजे ले रहा है। बिना ट्रॉफी लिए ही खिलाड़ी जहां सेलिब्रेशन कर रहे हैं। वहीं कई यूजर बुमराह के स्टाइल की पोस्ट करके पाकिस्तान पर व्यंग के तीर छोड़ रहे हैं।

दरअसल कल (रविरार) रात हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद मैदान पर ट्रॉफी लेने को लेकर भी खूब ड्रामा हुआ। जहां भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, तो वहीं नकवी ट्रॉफी लेकर ही चलते बने। मानों ट्रॉफी उनके घर की हो। जिसके बाद भी यूजर्स ने नकवी पर शब्दों के कई तीर छोड़े।

हार्दिक बहुत बड़ा ट्रोलर है- यूजर

एक यूजर ने बुमराह की बॉलिंग का वीडियो पोस्ट किया। जिसमें बुमराह ने गेंद डाली और बैटिंग कर रहे हारिस राऊफ को बोल्ड कर दिया। जिसके बाद बुमराह ने हारिस राऊफ को उसी के अंदाज में हाथ से इसारा करते हुए हाथ नीचे कर दिया। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा कि देख पाकिस्तान तुम्हारे बाप ने तुम्हारी ही सीन फिर से रिक्रिएट कर दी।

एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अबे भाई, ये हार्दिक कितना बड़ा ट्रोलर है। इसको देख पाकिस्तान का मंत्री मोहसिन नकवी सोच रहा होगा कि इससे तो अच्छा ट्रॉफी ही दे देते। ये सब इतना ट्रोल तो नहीं करते मुझे।

भारत – पाकिस्तान फाइनल के बाद X पर ट्रेंड कर रहे शाहिद अफरीदी, यूजर्स बोले- कराची में निकाल रहे विक्ट्री परेड

वहीं आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें संजू को इशारा करते हुए अन्य खिलाड़ी अपनी गर्दन हिला रहे हैं। दरअसल वो सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों को उन्हीं के अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि संजू का विकेट गिरने के बाद स्पिनर अबरार ने गर्दन हिलाकर उनका मजाक उड़ाता था। जिसको लेकर भारतीय प्लेयर्स अबरार को टारगेट करके मजे ले रहे हैं। पोस्ट में लिखा है कि समझने वाले को इशारा ही काफी है।

वहीं आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें संजू को इशारा करते हुए अन्य खिलाड़ी अपनी गर्दन हिला रहे हैं। दरअसल वो सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों को उन्हीं के अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि संजू का विकेट गिरने के बाद स्पिनर अबरार ने गर्दन हिलाकर उनका मजाक उड़ाता था। जिसको लेकर भारतीय प्लेयर्स अबरार को टारगेट करके मजे ले रहे हैं। पोस्ट में लिखा है कि समझने वाले को इशारा ही काफी है।

दो कश्मीरी बच्चियों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को कश्मीर आने का न्योता दिया

तू चल मैं आता हूं वाली चली स्क्रिप्ट

वहीं पंजाब किंग्स का एक पोस्ट और काफी वायरल है। जिसमें पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर मीम बनाया गया है। दरअसल पाकिस्तान का विकेट जितना तेजी से गिरा उसी पर ये मीम है।

एक यूजर ने ट्रॉफी देने के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि भारतीय टीम का स्वैग है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इंग्नोर करते हुए ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें पाकिस्तान के मंत्री नकवी मंच पर दिख रहे हैं जबकि पूरी भारतीय टीम ग्राउंड पर आराम से बैठी हुई है।

एक वीडियो ये भी वायरल है कि पूरी भारतीय टीम मंच पर है और कप्तान सूर्य कुमार यादव धीरे-धीरे ऐसे आते हैं मानों उनके हाथ में ट्रॉफी हो, लेकिन उनके हाथों कोई ट्रॉफी नहीं क्योंकि भारतीय टीम ने दो नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया था। जैसे ही सूर्या टीम के पास पहुंचते हैं पूरी टीम खूब मजे से सेलिब्रेट करती है।

‘वे कहते हैं कि किसी ने उन्हें फोन नहीं किया फिर वे नाम क्यों नहीं लेते…’, पीएम मोदी पर कांग्रेस सांसद ने छोड़े सियासी तीर

एक यूजर ने पोस्ट किया है। जिसमें तिलक वर्मा अपने अंगुलि से नीचे का इशारा कर रहे हैं। जबकि उसी में बुमराह और हारिश राऊफ को हाथों से इशारा कर रहे करके नीचे गिरा रहे हैं। साथ उसने लिखा है। वहीं एक एक यूजर ने जीत के पल शेयर करते हुए लिखा है कि युद्ध के मैदान में भी रौंदा था और अब क्रिकेट के मैदान में भी रौंद दिया।

वहीं मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी भी अपने नाम की। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में नाबाद 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

‘एक मां के बुढ़ापे की लाठी टूट गई…’, अहमदाबाद में छात्र की हत्या के बाद गुस्साए परिजन