Kon Hai Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। इस समय ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, पुलिस को पूरा शक है कि ज्योति ने पाकिस्तान के साथ सीक्रेट बातें शेयर की हैं। उसके परिवार वाले जरूर सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को उसके खिलाफ कई सबूत मिल चुके हैं।
ज्योति का सोशल मीडिया हैंडल भी उसके बारे में काफी जानकारी दे रहा है। उसका पाकिस्तान जाना भी अभी विवाद का विषय बना हुआ है, वहां बैठे उसके कुछ कथित दोस्त भी उसकी मुश्किल बढ़ा रहे हैं।
यहां पर उसी ज्योति मल्होत्रा के बारे में 5 बड़ी बातें जानते हैं-
- ज्योति मल्होत्रा को लेकर हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने दावा किया है कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले वो पाकिस्तान गई थी। एसपी के मुताबिक ज्योति के साथ पाकिस्तान में और भी लोग वहां शामिल थे।
- ज्योति को लेकर बताया जा रहा है कि वो व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए पाकिस्तान में बैठे लोगों से बात किया करती थी। उस पर आरोप है कि इसी बातचीत के दौरान उसने कई संवेदनशील चीजें साझा की हैं।
- ज्योति मल्होत्रा को लेकर दावा हुआ है कि एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मई 2024 में ही एनआईए को चेतावनी दी थी कि वो ज्योति की गतिविधियों पर नजर रखें। उस समय यह जानकारी दी गई थी कि ज्योति ने पहले पाकिस्तानी दूतावास के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके बाद वो कश्मीर गई थी।
- ज्योति को लेकर एक खुलासा यह भी हुआ है कि दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमिशन में तैनात दानिश के वो काफी करीब थी। बताया जा रहा है कि दानिश ने ज्योति के जरिए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बनवाने की कोशिश की थी, ऐसी पोस्ट शेयर करवाई थीं जिससे पाकिस्तान की छवि बेहतर हो सके।
- ज्योति ने अपने पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट्स को छिपाने के लिए उनके नाम अलग-अलग तरीके से सेव किए थे। कई जगह फोन में कोडवर्ड जाट रंधावा इस्तेमाल किया गया था।