Bizarre Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बकरियां घास की तरह मछलियां चबाते दिख रही हैं। ये पढ़ने में जितना अटपटा है उतना ही देखने में भी है। वीडियो ने यूजर्स को कंफ्यूज कर दिया है। यूजर्स इस बात को लेकर कशमकश में हैं कि वो वीडियो पर आखिर रिएक्ट कैसे करें – हंसें या हैरान हों।

वीडियो देखकर हैरान हो गए यूजर्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर memersinghji ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक सड़क पर दो-तीन कैरेट में मछली भरकर रखे हुए हैं। वहां तीन बकरियां हैं जो घास की तरह मछली को चारा समझ कर चबा रही हैं। उन्हें देखने से जरा भी ऐसा महसूस नहीं हो रहा है कि उन्हें मछली चबाना असहज लग रहा है। वो मछली ऐसे चबा रही हैं मानों वो ही उनका खाना हो।

पिता ने 2.5 साल की बेटी के हाथ में पकड़ा दी छिपकली, बच्ची बोली- मैं इसके साथ सोऊंगी; देखें वायरल वीडियो

शाकाहारी पशु बकरी के इस असामान्य बिहेवियर वाले वीडियो ने यूजर्स को दंग कर दिया है। लाखों व्यूज के साथ अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को 46 हजार से अधिक यूजर ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सेक्शन को फनी कमेंट से भर दिया है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “लगता है जिम ट्रेनर ने नया डाइट प्लान बताया है।” दूसरे यूजर ने कहा, “शाकाहारी से प्रोटीन का सेवन पूरा नी हो रहा था” तीसरे यूजर ने कहा, “बकरी को शायद बहुत समय से कुछ खाने को नहीं मिला होगा या उसे बहुत भूख लगी होगी, इसलिए वो मछली खा रही है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हर बार हरी सब्जियों का काम नहीं आता दोस्त….प्रोटीन भी चाहिए होता है।”

एक तरफ बंदरों का डर, दूसरी तरफ 11000 वोल्ट का झटका… तभी हुआ चमत्कार और मौत के मुंह से बच गया शख्स, देखें Viral Video

गौरतलब है कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर Rainmaker1973 नाम के हैंडल से शेयर किया गया था, उसमें दिखाया गया था कि एक हिरण खतरे से बेखौफ सांप घास समझ को चबा रहा है। आठ सेकेंड के छोटे क्लिप में दिखाया गया था कि हिरण जो खुले मैदान में घास चरने आया होगा, घास चरते-चरते वहां मौजूद सांप को भी घास समझ कर मुंह में दबा लेता है। फिर उसे चबाने लगता है। यहीं, पर वीडियो खत्म हो जाता है।