Cute Girls Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बच्चियां जो संभल जिले की रहने वाली हैं, जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाती दिख रही है। बच्चियों का कहना है कि उनके घर के ऊपर से एक बिजली की तार गुजर रही है, जिसमें सालों से लाइन पास नहीं हो रही। ऐसे में उस तार को अब हटवा दिए जाए, ताकि वे ऊपर भी घर बना सकें।

जिलाधिकारी से अपील करती दिखी महिला

वीडियो जिसे एक्स पर अरविंद शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि बच्ची कह रही है – हेलो डीएम सर संभल, हमारा यह तार हटवा दो, इसकी वजह से हमें बहुत परेशान। इस तार की वजह से हम अपना घर ऊपर नहीं बनवा पा रहे हैं। ये लाइन पिछले 15 सालों से बंद है। गुलडेरा रोड, चंदौसी में मेरा घर है। डीएम राजेंद्र पेशिया जी प्लीज हमारा यह तार हटवाने की कृपा करें।

कोई ऐसा ही साथ निभाने वाला चाहिए… रेल में अम्मा की साड़ी की प्लीट बनवाते दिखे दादा जी, Viral Video में बुजुर्ग दंपति का प्यार देख भावुक हुए यूजर्स

एक्स पर शेयर किया गया वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने जिलाधिकारी से बच्चियों की मदद की अपील की है, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि ऐसी जगह पर घर का निर्माण कैसे कराया गया, जहां से बिजली की हाई वोल्टेज तार पास हो रही है। हालांकि, प्रशासन ने बच्चियों की गुहार सुनी और तार को हटवा दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या मजाक चल रहा है…बच्चों को भी हाथ जोड़ना पड़ रहा है 15 साल से तार नहीं निकला!” दूसरे यूजर ने कहा, “अगर तारों में सप्लाई नहीं है, तो नन्हे मुन्ने मासूमों की खुशी में बाधक बने तारों को हटवा देना चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा, “उम्मीद है इस मासूम अपील से लाट साहब का दिल पसीज गया होगा और इनके परिवार में ख़ुशियां आ जाएंगी।”

बिना जांच के डिलीवरी ब्वॉय को सोसाइटी में दी एंट्री तो भड़का कपल, सिक्योरिटी गार्ड ने दिया ऐसा जवाब, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सोचो अगर सोशल मीडिया ना हो तो क्या होगा। कोई किसी की बात सुनेगा ही नहीं। लोग मर जाएंगे चक्कर काटते-काटते सरकारी दफ्तरों के। इसीलिए सोशल मीडिया को बचाए रखना बहुत जरूरी है।” बहरहाल, वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से कंफर्म किया गया है कि बच्चियों की गुहार सुन ली गई है।