रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है। ट्रेन, बस, सड़क, पार्क समेत तमाम जगहों पर लोग रील बनाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। एक तरफ जहां कुछ इंसान बोलने में भी शर्माते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं वो हर जगह रील्स बनाने को तैयार रहते हैं। हम ट्रेन में लड़कियों द्वारा बनाई गई एक रील का जिक्र करने जा रहे हैं जो इस वक्त वायरल है।
ट्रेन में बनी ये रील्स हो रही वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर कर रही लड़कियां रील्स बना रही है। वह अलग अलग पोज में डांस करते हुए देखी जा सकती हैं। यात्री इन लड़कियों को रील्स बनाते हुए देख रहे हैं। ट्रेन में अन्य सवारियों के बीच जिस तरह इन लड़कियों ने रील्स बनाई और डांस किया, उसे देखकर तमाम लोग कांफिडेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शेयर
कई यूजर्स ने कमेंट कर रहा है कि हम तो ऐसे जगहों पर खाना खाने में शर्माते हैं और लड़कियों तो गजब का डांस कर रही हैं। वीडियो को @vaidehihihaha यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है जिसे 236k से अधिक लोगों ने देखा है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Raja_Babu_143 यूजर ने लिखा कि इन्हीं हरकतों के वजह से मोदी जी बुलेट ट्रेन नहीं ला रहे हैं। @JiyaSachdeva10 यूजर ने लिखा कि काश। मेरे पास भी इतना कांफिडेंस होता। @imbackkkhere यूजर ने लिखा कि इन लड़कियों ने कितना पारिवारिक माहौल बना दिया है। @rashugp यूजर ने लिखा मैं तो ट्रेन की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर देता कि सिरफिरे लोग ट्रेन में घुस गये हैं।
@Rajeshsey यूजर ने लिखा कि होता क्या है कि ट्रेन में सफ़र के दौरान खाना हजम करना मुश्किल होता है। इसलिए ऐसा करने से खाना सही से हजम हो जाता है। @Adarsh21_08_04 यूजर ने लिखा कि मेट्रो के बाद अब ट्रेन भी। इंस्टाग्राम के लिए कुछ भी करेंगे लोग। एक यूजर ने लिखा कि भाई जिंदगी में बहुत से पाप किए हैं लेकिन पब्लिक के सामने डांस करने की हिम्मत कभी नहीं हुई।