Viral Instagram Reels: हौंसले अगर बुलंद हो और मन में इच्छाशक्ति हो तो कोई भी बाधा हमें वो कर दिखाने से रोक नहीं पाती जो हमने मन में सोच रखा है। मुसीबतें कितना भी रास्ता रोकने की कोशिश करें, अड़चन लगाए, लेकिन दृढ़ संकल्प वाले लोग हर बाधा को पार कर मंजिल को पा ही लेते हैं। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को यह मैसेज दिया है कि मन में अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम किया जा सकता है।

छाता लिए डांस देखते रहे लोग

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर prarthana_nanana और bhumikaa.19 ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि बारिश के बावजूद लड़कियों का एक ग्रुप हनुमान चालिसा पर शानदार डांस कर रहा है। लड़कियां बारिश की बूंदों के बीच पब्लिक प्लेस पर भरतनाट्यम कर रही हैं। सभी लड़कियों बिल्कुल गाने की लय पर बिल्कुल लहर की तरह बह रही हैं। वहीं, वहां खड़े लोग छाता लिए उनका परफॉर्मेंस देख रहे हैं।

बेंच पर बैठे अंकल जी को आया हार्ट अटैक, देवदूत बने पास से गुजर रहे डॉक्टर, ऐसे खींच लाए मौत की मुंह से वापस, Viral Video

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – जब इंद्रदेव का अलग ही प्लान हो, पर आप डांस करना बंद नहीं कर सकते। बारिश आपकी टीम को परफॉर्म करने से नहीं रोक सकती। इस वीडियो यूजर्स को मोटिवेट कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लड़कियों के डांस और हौंसले दोनों की खूब तारीफ की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को हाफ मिलियन से अधिक यूजर ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

मेट्रो में मां को आ रही थी झपकी, रॉड से टकरा ना जाए सिर इसलिए बेटा कर रहा था यह काम, Viral Video देख यूजर्स बोले – प्यार का सबसे सच्चा रूप

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बारिश ने भले ही इस परफॉर्मेंस में चार चांद लगा दिए हों, लेकिन इसमें नाचना कभी आसान नहीं होता, खासकर क्लासिकल डांस में जहां फिसलन भरे मंच पर हर कदम संतुलन की मांग करता है। शाबाश दोस्तों!” दूसरे यूजर ने कहा, “मैं गलत हो सकता हूं लेकिन जब मैंने लड़कियों को नाचते देखा तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं था, लेकिन जब मैंने उनके बीच एक लड़के को नाचते देखा तो मैं हैरान रह गया… लड़के शास्त्रीय नृत्य कर रहे। गजब।”

तीसरे यूजर ने कहा, “जब हम अपनी भारतीय जड़ों से जुड़े रहते हैं, तो बारिश भी भगवान का दिव्य आशीर्वाद बन जाती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह फैक्ट कि सफेद कुर्ती पहने लड़की ने जोखिम उठाया और फिसलन भरी जमीन पर ऊंची छलांग लगाई और फिर भी बिना फिसले जमीन पर उतरने में कामयाब रही, उसकी कला के प्रति समर्पण को दर्शाता है।”