Shocking Viral Video: आजकल समाज में महिलाओं के प्रति अपराध काफी बढ़ गया है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे, उन्हें भी अपने नापाक इरादों का शिकार बना रहे हैं। रोजाना मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आते हैं। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गए वीडियो ने यूजर्स को अंदर तक झकझोर दिया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं।
बच्चियों के सावल ने यूजर्स को झकझोर दिया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर up_say नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बाइक सवार शख्स अचानक ई-रिक्शा के पास दोपहिया वाहन को रोकता है और रिक्शा पर बैठी तीन चार बच्चियों को चॉकलेट देने लगता है। हालांकि, अजनबी को ऐसा करता देख बच्चियां डर जाती हैं और उससे पूछने लगती हैं कि कहीं को मानव तस्करी गिरोह का सदस्य तो नहीं है, कहीं चॉकलेट में नशे वाली दवा तो नहीं है जिसे खिला कर वो उन्हें बेहोश होने पर अगवा कर ले जाएगा।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि रिक्शा में बैठी एक बच्ची आग्रह वाले स्वर में शख्स से कहती है वो उन्हें लेकर न भागे। वो अपने भाई को राखी बांधने जा रही है। बच्चियों की बात सुनकर शख्स उन्हें विश्वास दिलाता है कि वो मानव तस्करी गिरोह का सदस्य नहीं है और ना ही चॉकलेट में नींद की दवा है। वो उन्हें बस चॉकलेट देना चाहता था। यह कहकर वो वहां से चला जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर चिंतित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाज में बच्चियों-महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर सरकार से नियंत्रण करने की अपील की है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “असुरक्षित समाज के बच्चे डर-डरकर जीने को मजबूर हो जाते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “बच्ची को इतना तो पता है कि किसी अनजान व्यक्ति से कुछ नहीं लेना।” तीसरे यूजर ने कहा, “बच्ची का यह सवाल सचमुच हमारी कानून व्यवस्था, अराजकता, हिंसक समाज पर कई प्रश्न उठाता है। मोह भी है चॉकलेट का और डर भी आज समाज में हो रही इतनी सारी घटनाओं को देखकर।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा,”चंद घटिया लोगों की वजह से सीधे साधे लोगों को भी उसी नजर से देखा जाता है ये बच्चे कितने डरे हुए हैं इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।”