सोशल मीडिया की दुनिया में दाखिल होते ही आपको कई अतरंगी वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कभी मेट्रो स्टेशन के बाहर डांस करती लड़की का वीडियो सामने आता है तो कभी मेट्रो के अंदर अतरंगी कपड़े पहन कर कुछ लोग वायरल हो जाते। इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो का नहीं बल्कि ट्रेन में डांस करती लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा।

ट्रेन में डांस करती लड़कियों का वीडियो वायरल

ट्रेन में डांस करती करीब एक दर्जन लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपर बर्थ पर लेटी हुई है और अचानक वह धमाकेदार डांस करने लगती है। कैमरा जब दूसरी लड़की पर पहुंचता है तो वह भी डांस करने लगती है और तभी दिखाई देता है कि 8 -10 लड़कियां
मस्ती में डूब कर डांस कर रही हैं।

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने वीडियो पर लिखा कि ऐसा ही कॉन्फिडेंस हमको भी जिंदगी में चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रील बनाने वाली लड़कियों ने कोई भी जगह नहीं छोड़ी है। कुछ लोगों ने तो लड़कियों के डांस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्हें पता होना चाहिए कि पब्लिकली इस तरह का डांस करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

@vaideh नाम की एक यूजर ने लिखा- हे भगवान, इतना कॉन्फिडेंस दे दो बस। @BayzooBawra नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर टीवी में कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ट्रेन में चढ़ जाना है। @sagarvermafilm नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आज ही फ्लाइट की टिकट कैंसिल कर रहा हूं। @SidMalh7 नाम के एक यूजर ने लिखा- बंद करो भाई ये सब ड्रामा, वायरल होने के लिए कहां तक गिरोगे?

@banshi10995825 नाम के एक यूजर लिखते हैं- आज कल की लड़कियां, हम लड़के तो भगवान के भरोसे ही जी रहे हैं। @Raja_Babu_143 नाम एक ट्विटर यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया,’इन्हीं सब वजह से तो मोदी जी बुलेट ट्रेन नहीं ला रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर @vaidehihihaha नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। जिसके साथ लिखा गया कि भाई हमसे तो लोगों के सामने ट्रेन में खाना भी नहीं खाया जाता है। अब तक इस वीडियो को 356.7K देख चुके हैं और सैंकड़ों लोगों ने इसे पंसद किया है। अब इस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।